Google ने आखिरकार अपनी नई Pixel 10 Series को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस लाइनअप में Pixel 10, Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL और प्रीमियम फोल्डेबल शामिल हैं। इन सभी स्मार्टफोनों में कंपनी ने नया Tensor G5 चिपसेट, 120Hz डिस्प्ले, दमदार कैमरा सेटअप और एडवांस AI फीचर दिए हैं। खास बात ये है कि Pixel 10 में पहली बार टेलीफोटो कैमरा भी मौजूद रहेगा।
Pixel 10 Series Price in India (Pixel 10 सीरीज़ की कीमतें और उपलब्धता)
- कीमत की बात करें तो, Google Pixel 10 भारत में ₹79,999 की कीमत पर उपलब्ध होगा। इसमें 256GB वेरिएंट आएगा, जिसे आप Indigo, Frost, Lemongrass और Obsidian रंगों में खरीद सकेंगे।
- वहीँ Pixel 10 Pro की शुरुआती कीमत ₹1,09,999 है
- जबकि Pixel 10 Pro XL की कीमत ₹1,24,999 (256GB वेरिएंट) और ₹1,39,999 (512GB वेरिएंट) रखी गयी है। Pro मॉडल Moonstone, Jade, Porcelain और Obsidian रंगों में उपलब्ध होंगे।
इनकी प्री-बुकिंग 20 अगस्त से Flipkart, Google Store और रिटेल आउटलेट्स पर शुरू हो चुकी है। लॉन्च ऑफर्स के चलते आपको Pixel 10 पर ₹7,000 और Pro मॉडलों पर ₹10,000 का HDFC बैंक कैशबैक, ₹5,000 एक्सचेंज बोनस और 24 महीने तक का No-Cost EMI ऑफर दिया जा रहा है।

Pixel 10 Specifications
Pixel 10 में 6.3-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ आती है। इसमें Google का नया Tensor G5 चिपसेट और Titan M2 सिक्योरिटी चिप भी है। फोन Android 16 पर काम करता है और इसे 7 साल तक Android और सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे। प्रीमियम सेगमेंट में ये सबसे लम्बे समय तक अपडेट्स पाने वाले फोनों में से एक है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो, Pixel 10 में 48MP प्राइमरी सेंसर (OIS के साथ), 13MP अल्ट्रा-वाइड और 10.8MP टेलीफोटो कैमरा रियर पैनल पर मौजूद है। फ्रंट पर 10.5MP सेल्फी कैमरा मिलेगा। बैटरी 4970mAh की है, जो 29W फास्ट चार्जिंग और 15W Qi2 वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है।
ये पढ़ें: Samsung Galaxy S25 FE Leak: जल्द आ सकता है नया Fan Edition
Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL Specifications
Pixel 10 Pro में 6.3-इंच की 1.5K LTPO AMOLED डिस्प्ले है, जबकि Pixel 10 Pro XL में एक बड़ी 6.8-इंच QHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलती है। दोनों पैनल 3300 निट्स तक ब्राइटनेस और 1-120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करते हैं।
Pro सीरीज़ में 50MP प्राइमरी सेंसर, 48MP अल्ट्रा-वाइड और 48MP टेलीफोटो कैमरा (100x Pro Res Zoom सपोर्ट) मिलेंगे, जिनके साथ आप Pro लेवल की ही फोटोग्राफी कर पाएंगे। सेल्फी के लिए इस बार 42MP का कैमरा है। बैटरी की बात करें तो, Pixel 10 Pro में 4870mAh (29W चार्जिंग) और Pixel 10 Pro XL में 5200mAh (39W चार्जिंग) की बैटरी है।

AI Features
Tensor G5 प्रोसेसर और Android 16 के साथ Pixel 10 सीरीज़ में एडवांस AI फीचर्स शामिल हैं –
- Magic Cue: Personalized सुझाव और scene analysis।
- Camera Coach: सही एंगल और मोड चुनने में मदद।
- Auto Best Take: ग्रुप फोटो को परफेक्ट बनाने का फीचर।
- Pixel Journal App: Goal tracking और wellbeing के लिए प्राइवेट जर्नल।
ये पढ़ें: realme P4 Pro और P4 5G भारत में लॉन्च: क्या 30 हज़ार से कम में ये बनेगा Pro-level gaming फोन
कुछ ख़ास फीचर व सब्सक्रिप्शन
- Pixelsnap Magnetic Wireless Charging: Pixel 10 और Pro पर 15W, जबकि Pro XL पर 25W तक Qi2 चार्जिंग।
- Pixel 10 Pro के साथ Google AI Pro Plan (1 साल तक मुफ्त)।
- Pixel 10 पर Google One 2TB (6 महीने के लिए)।
- सभी मॉडल्स पर Fitbit Premium (6 महीने के लिए) और YouTube Premium (3 महीने के लिए)

FAQs – Pixel 10 Series
Q. Pixel 10 Series में कौन सा प्रोसेसर है?
Ans: सभी मॉडल्स में Google Tensor G5 SoC और Titan M2 Security Chip है।
Q. Pixel 10 Pro और Pro XL में क्या खास है?
Ans: LTPO डिस्प्ले, 100x Pro Res Zoom, 42MP सेल्फी कैमरा और बड़ी बैटरी।
Q. Pixel 10 Series के फोनों पर कितने साल तक अपडेट मिलेगा?
Ans: Google ने 7 साल तक Android और Security Updates देने का वादा किया है।
Q. क्या Pixel 10 Series Pixelsnap Accessories सपोर्ट करती है?
Ans: हां, Pixelsnap Charger और Ring Stand जैसे एक्सेसरीज सपोर्टेड हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।