Google जल्द ही अपनी Google Pixel 10 सिरीज़ को लॉन्च करने वाला है, हाल ही में कंपनी ने सिरीज़ के लॉन्च को लेकर और टीजर साझा किया है। हालांकि, इस बार वाला टीजर काफी सुर्खियों में है, क्योंकि इस बार कंपनी ने Google Pixel 10 टीजर के माध्यम से सीधे Apple पर निशाना साधा है, आगे इन सभी के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: Ayushman Card से नहीं कर रहे फ्री इलाज तो ऐसे करें शिकायत, तुरंत लिया जाएगा एक्शन
Google Pixel 10 टीजर आया सामने
कंपन ने इस बार सिरीज़ का टीजर Made by Google के ऑफिशियल YouTube चैनल पर साझा किया है, जिसमें एक 31 सेकंड का वीडियो पोस्ट किया गया है।
इस टीजर में Pixel 10 को सभी एंगल से दिखाया गया है, और साथ ही”Soon” मेंशन किया गया है। वीडियो के आखिर में 8-20-2025 लिखा हुआ है। इसका मतलब है, कि कंपनी इस सिरीज़ को 20 अगस्त को लॉन्च करने वाली है।
Apple का बनाया मजाक
कंपनी ने Google Pixel 10 टीजर में अप्रत्यक्ष रूप से Apple कंपनी पर निशाना साधा है। हालांकि, कंपनी ने किसी का भी नाम नहीं लिया, लेकिन रिपोर्ट्स का कहना है, कि ये सीधे Apple को टारगेट किया जा रहा है।
दरअसल, Google ने टीजर में कहा है, कि यदि किसी फीचर के लिए ये कहा जाए कि वो जल्द (Soon) आ रहा है, लेकिन उसको पेश करने में 1 साल का समय लग रहा, तो Soon शब्द की डेफिनेशन ही बदल देनी चाहिए। इसी के साथ कंपनी ने वीडियो में फोन को बदलने की बात कही है।
सिरीज़ में होने ये मॉडल शामिल
कंपनी अपनी आगामी सिरीज़ में हर साल की तरह ही इस साल भी चार मॉडल्स को शामिल करने वाली है। रिपोर्ट्स के अनुसार इनके नाम Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold हो सकते हैं। फिलहाल लॉन्च के बाद ये भारत में कब उपलब्ध होंगे, फिलहाल इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आयी है।
ये पढ़ें: Janaki V vs State of Kerala OTT Release: इतनी कॉन्ट्रोवर्सी के बाद आखिरकार इस तारीख को हो रही रिलीज
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।