Elon Musk की xAI आर्टिफिशियल कंपनी ने कुछ समय पहले ही अपने X(ट्विटर) प्लेटफॉर्म के लिए Grok-2 नाम से एक AI टूल को पेश किया था। पहले इस टूल का उपयोग सिर्फ वो ही लोग कर सकते थे, जिन्होंने प्लेटफॉर्म पर प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लिया हो, लेकिन अब कंपनी ने इसे सभी यूजर्स के लिए फ्री कर दिया है, आगे इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
येपढ़ें: Lava Blaze Duo ड्यूल डिस्प्ले के साथ 20,000 से कम कीमत में भारत में लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन्स
Grok-2 सभी यूजर्स के लिए फ्री में होगा उपलब्ध
जैसा कि हमनें ऊपर बताया कंपनी ने कुछ समय पहले ही अपने दो AI टूल Grok-2 और Grok-2 mini को पेश किया था, और अब कंपनी ने इसे सभी यूजर्स के लिए फ्री कर दिया है, इसके साथ ही Grok-1.5 को भी अपग्रेड किया गया है।
Elon Musk ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर इससे संबंधित जानकारी भी साझा की है। कंपनी के अनुसार इसे और भी तेज और एक्यूरेट काम करने के लिए बनाया गया है, इसके अतिरिक्त इसमें इमेज जनरेशन फीचर को भी शामिल किया गया है।
इसके साथ ही X सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक नए Grok बटन को भी शामिल किया गया है, ये बटन टाइमलाइन पर नजर आएगा, और इसकी सहायता से यूजर्स ट्रेडिंग टॉपिक्स से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर पाएंगे।
Grok-2 फीचर्स
- Search Results and Citations: ये टूल X पर मौजूद इनफॉर्मेशन के आधार पर यूजर्स को लेटेस्ट इनफॉर्मेशन प्रदान करता है, इसी के साथ इसमें Citations को भी शामिल किया जाता है, जिससे यूजर दिए गए जवाब को सोर्स से कन्फर्म कर पाए।
- Image Generation: इसका उपयोग करके यूजर कई तरह की इमेज जनरेट कर सकते हैं, इसी के साथ “draw me” का उपयोग करके आप आपके प्रोफाइल का उपयोग करके खुद का रिमेजिन्ड वर्जन बना सकते हैं।
- Contextual Analysis: इस फीचर की सहायता से यूजर्स प्लेटफॉर्म पर चल रहे ट्रेडिंग टॉपिक्स की दीप एनालिसिस और इनसाइट्स प्राप्त कर सकते हैं।
हालांकि Grok-2 को सभी यूजर्स के लिए फ्री कर दिया गया है, लेकिन इसके फ्री वर्जन में यूजर्स हर 2 घंटे में 10 क्वेरी का ही उपयोग कर सकते हैं, इसके अतिरिक्त प्रति दिन सिर्फ 3 इमेज ही जनरेट की जा सकती है।
जो लोग इसकी API का उपयोग करना चाहते हैं, वो उन्हें प्रति मिलियन इनपुट टोकन लिए $2 और प्रति मिलियन आउटपुट टोकन के लिए $10 खर्च करना होंगे। इसके साथ ही नए यूजर्स पहली बार साइन अप करने पर $25 का क्रेडिट प्राप्त कर सकते हैं।
ये पढ़ें: डिजिटल पेमेंट का उपयोग करते हैं तो सावधान हो जाएं NPCI ने दी चेतावनी, हो सकता है लाखों का नुकसान
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।