अगर कोई आपसे कहे कि 2032 में आप चाँद पर एक होटल में रात गुज़ार सकते हैं, तो पहली प्रतिक्रिया यही होगी कि यह किसी साइंस फिक्शन फिल्म का सीन है। लेकिन अब यह कल्पना धीरे-धीरे एक वास्तविक बिज़नेस प्लान में बदल रही है।
एक अमेरिकी स्पेस स्टार्टअप Galactic Resource Utilisation Space (GRU) का दावा है कि वह दुनिया का पहला स्थायी होटल चाँद पर बनाने की तैयारी कर रहा है। कंपनी का कहना है कि अगर सब कुछ योजना के मुताबिक चला, तो 2032 तक पहले मेहमान वहाँ रुक भी सकते हैं।
यह सिर्फ एक आइडिया नहीं है। GRU ने पहले ही इसकी रिजर्वेशन शुरू भी कर दी हैं और इच्छुक लोगों से $1 मिलियन (करीब ₹8 करोड़) की डिपॉजिट मांगी जा रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, होटल में एक रात ठहरने का किराया करीब $410,000, यानि ₹3 करोड़ से ज़्यादा हो सकता है।
ये पढ़ें: 2026 स्मार्टफोन के लिए शानदार साल, लेकिन फोन खरीदना पहले से मुश्किल क्यों होगा?
अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि जब इंसान ने अब तक चाँद पर एक छोटा घर तक नहीं बनाया, तो पूरा होटल कैसे बनेगा?
GRU का दावा है कि वह चाँद की मिट्टी (lunar soil) को ही निर्माण सामग्री में बदलने वाली एक proprietary तकनीक पर काम कर रहा है। इसका मतलब है कि ज़्यादातर निर्माण सामग्री धरती से ले जाने की ज़रूरत नहीं होगी, जिससे लागत और जोखिम दोनों कम होंगे।
कंपनी की योजना है कि ऑटोमेटेड रोबोटिक सिस्टम और मॉड्यूलर यूनिट्स की मदद से होटल को वहीं असेम्बल किया जाए। अगर यह तकनीक सफल रहती है, तो आगे चलकर इसका इस्तेमाल लूनर रिसर्च बेस और मंगल ग्रह पर शुरुआती बस्तियों के लिए भी किया जा सकता है।
इस प्रोजेक्ट को और गंभीर बनाता है इसका निवेश। GRU को ऐसे निवेशकों का समर्थन मिला है जिनके कनेक्शन SpaceX, Nvidia, Y Combinator और डिफेन्स टेक कंपनी Anduril से बताए जाते हैं।
फिलहाल यह अनुभव सिर्फ बेहद अमीर लोगों के लिए होगा। स्पेस टूरिज़्म के शौकीन, पहले से अंतरिक्ष यात्रा कर चुके यात्री या बेहद हाई-एंड अनुभव तलाशने वाले लोग।
लेकिन कंपनी की दलील दिलचस्प है। GRU का कहना है कि आज यह कीमत भले ही पागलपन लगे, लेकिन ठीक वैसे ही जैसे कभी हवाई यात्रा सिर्फ अमीरों तक सीमित थी। हो सकता है आने वाले दशकों में सवाल यह न रहे कि चाँद पर होटल बनेगा या नहीं। बल्कि यह हो कि कितने लोग वहाँ रुकने का खर्च उठा पाएँगे।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

































