कोई भी नया वाहन लेना है, बैंक में खाता खुलवाना है, लोन के लिए अप्लाई करना है या किसी नए ऑफिस में जा रहे हैं, PAN Card इन सभी के लिए एक बेहद ज़रूरी डॉक्यूमेंट है। और भी कई कामों में इसकी ज़रुरत पड़ती है। ऐसे में उन लोगों काफी समस्या का सामना करना पड़ सकता है, जिनका PAN Card गलती से कहीं खो जाए।
ये पढ़ें: EPFO का बड़ा बदलाव: अब Annexure K सर्टिफिकेट घर बैठे डाउनलोड करें, PF ट्रांसफर होगा बेहद आसान
अगर आपका भी PAN Card (Permanent Account Number) खो गया है या चोरी हो गया है या गलती से डैमेज हो गया है, तो परेशान होने की ज़रूरत नहीं है। अब आप duplicate PAN card online बनवा सकते हैं। या कहिए की बस 10 में ऑनलाइन अप्लाई करने से ये कुछ ही दिनों में घर पर आ जायेगा। Income Tax Department ने अब पूरी प्रक्रिया को डिजिटल बना दिया है, जिससे न सिर्फ प्रक्रिया आसान हुई है, बल्कि आप e-PAN भी तुरंत डाउनलोड कर सकते हैं।

आइये जानते हैं कि Duplicate PAN card के लिए ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें।
PAN कार्ड क्यों जरूरी है
PAN कार्ड एक 10 अंकों का अल्फ़ान्यूमेरिक नंबर होता है जो Income Tax Department द्वारा जारी किया जाता है। ये न सिर्फ टैक्स फाइलिंग के लिए ज़रूरी है, बल्कि बैंकिंग, लोन, म्यूचुअल फंड्स, सैलरी और कई वित्तीय लेनदेन के लिए भी आवश्यक है। इसलिए अगर ये गुम हो जाए तो जल्दी से जल्दी नया कार्ड बनवाना ज़रूरी हो जाता है।
Duplicate PAN Card के लिए आवेदन से पहले
अगर आपका कार्ड खो गया या चोरी हो गया है, तो सबसे पहले नज़दीकी थाने में FIR (First Information Report) दर्ज करवाना सही रहेगा। ये न सिर्फ आपके PAN के गलत इस्तेमाल से सुरक्षा देता है बल्कि डुप्लीकेट PAN कार्ड आवेदन के समय एक सपोर्टिंग डॉक्युमेंट के रूप में भी काम आता है।
ये पढ़ें: WhatsApp का नया Message Translations फीचर: अब चैट में नहीं अटकेगी भाषा
Duplicate PAN Card Apply करने के 2 तरीके
अब आप duplicate PAN card online दो प्लेटफॉर्म्स से अप्लाई कर सकते हैं। पहला, NSDL (अब Protean eGov Technologies Ltd) और UTIITSL (UTI Infrastructure and Technology Services Ltd)। इन दोनों वेबसाइटों से प्रक्रिया लगभग समान ही रहती है।

NSDL से Duplicate पैन कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें?
- सबसे पहले NSDL PAN Reprint Portal पर जाएं।
- वहां पर अपना PAN नंबर, Aadhaar नंबर, और Date of Birth डालें।
- अब सही विकल्प चुनें और ‘Submit’ पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपकी डिटेल्स दिखाई देंगी। Verify करते हुए आगे बढ़ें।
- अब OTP वेरिफिकेशन के लिए अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ई-मेल आईडी भरें।
- OTP डालकर कन्फर्म करें।
- अब आपसे 50 रुपए का पेमेंट मांगा जाएगा। ये नॉमिनल फीस है।
- पेमेंट सफल होने के बाद एक Acknowledgement Receipt मिलेगी। इसे डाउनलोड कर लें।
- इस प्रक्रिया के बाद लगभग 24 घंटे बाद, आप उसी वेबसाइट से e-PAN Download भी कर सकते हैं।
- Physical PAN card आपके रजिस्टर्ड पते पर 15–20 दिनों में पहुंच जाता है।
ये पढ़ें: ChatGPT आपकी बातें सेव कर रहा है – ऐसे करें मिनटों में डिलीट
UTIITSL वेबसाइट से डुप्लीकेट PAN मंगवाने का तरीका
- UTIITSL की वेबसाइट पर जाएं।
- “Reprint PAN Card” ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अपना PAN नंबर, Date of Birth, और Captcha Code दर्ज करें।
- ‘Submit’ पर क्लिक करने के बाद OTP से वेरिफाई करें।
- ₹50 फीस पेमेंट के बाद आपका आवेदन सबमिट हो जाएगा।
- फिजिकल कार्ड 15–20 दिनों में आपके पते पर भेज दिया जाएगा और e-PAN PDF आपके रजिस्टर्ड ईमेल पर मिल जाएगा।
ध्यान रखने योग्य बातें
- डुप्लीकेट PAN कार्ड केवल उसी व्यक्ति को जारी होगा जिसके PAN नंबर की डिटेल्स Income Tax Records से मैच करती हों।
- अगर आप केवल e-PAN चाहते हैं तो “Email ID” को ध्यान से भरें।
- अगर आपके PAN पर कोई पुरानी जानकारी (जैसे पता या फोटो) बदलवानी है, तो “Change/Correction in PAN Data” फॉर्म भरना ज़रूरी होगा।
- ये कार्ड अब QR Code Enabled आता है, जिसमें आपकी बेसिक जानकारी एन्क्रिप्टेड होती है।
PAN कार्ड हर भारतीय टैक्सपेयर के लिए एक अहम दस्तावेज है। अगर यह खो जाए तो डरने की बात नहीं है। बस ऑनलाइन जाकर duplicate PAN card apply करें, ₹50 की छोटी-सी फीस भरें और कुछ ही दिनों में आपका नया कार्ड आपके पास होगा। डिजिटल इंडिया के इस दौर में PAN Reprint Process अब पहले से कहीं ज्यादा आसान, सुरक्षित और तेज़ हो चुका है।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।