आप भी यूट्यूब या किसी भी कारण से अपने फोन में स्क्रीन रिकॉर्डिंग करते हैं, लेकिन रिकॉर्डिंग करते समय बार बार नोटिफिकेशन आने से वो रिकॉर्डिंग खराब हो जाती है, तो आप आसानी से इस चीज से छुटकारा पा सकते हैं, इसके लिए बस आपको एक छोटा सा काम करना होगा। आगे इस लेख में हमनें बताया है, कि एंड्रॉयड फोन में स्क्रीन रिकॉर्डिंग के दौरान नोटिफिकेशन हाइड कैसे करें? आगे इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: Google दे रहा फ्री कोर्स और सर्टिफिकेट की सुविधा, नौकरी मिलने में करेंगे मदद
स्क्रीन रिकॉर्डिंग के दौरान नोटिफिकेशन बंद करना क्यों जरूरी है?
जब भी हम अपने फोन में स्क्रीन रिकॉर्डिंग करते हैं, तो ऐसे में नोटिफिकेशन को हाइड करना जरूरी होता है, क्योंकि इस रिकॉर्डिंग को हम सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं, तो वीडियो में स्क्रीन पर बार बार नोटिफिकेशन दिखने से वो वीडियो खराब लगता है। इसके अतिरिक्त, ये प्राइवेसी का भी विषय है, क्योंकि कभी कभी किसी जरूरी या बैंक संबंधित मैसेज का नोटिफिकेशन भी स्क्रीन रिकॉर्डिंग के दौरान रिकॉर्ड हो सकता है, ऐसे में उसे छुपाना हमारे लिए आवश्यक है।
स्क्रीन रिकॉर्डिंग के दौरान नोटिफिकेशन कैसे हाइड कैसे करें?
- इसके लिए सबसे पहले अपने एंड्रॉयड फोन की सेटिंग्स में जाएं।
- यहां “Accessibility & Convience” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब “Screen Recording” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- यहां स्क्रॉल करके “Picture” वाले सेक्शन में आएं।
- अब “Privacy Protection” के सामने बने टॉगल बटन को ऑन करें।
- इतना करने पर स्क्रीन रिकॉर्डिंग के दौरान आपके फोन पर आने वाले नोटिफिकेशन हाइड हो जाएंगे।
निष्कर्ष
अब आपको समझ आ ही गया होगा, कि स्क्रीन रिकॉर्डिंग के दौरान नोटिफिकेशन बंद कैसे करें? पहले ये फीचर एंड्रॉयड फोन में नहीं आता था, और इसके लिए हमें थर्ड पार्टी एप्स की जरूरत पड़ती थी, लेकिन प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए इस फीचर को डिफॉल्ट रूप से एंड्रॉयड में शामिल कर दिया गया है।
ये पढ़ें: क्या आपके फोन में Anti Theft Alarm फीचर है? चोरी होने पर जोर से बजेगा फोन
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।