अक्सर हमारा instagram हम अलग-अलग डिवाइस में लॉगिन करके छोड़ देते हैं, जिस वजह से किसी भी व्यक्ति द्वारा हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट को उपयोग करने का रिस्क बढ़ जाता है। एक तरह से इंस्टाग्राम हमारा सेकंड होम हो गया है, जिस पर हमारी पर्सनल चैट्स जैसी कई व्यक्तिगत जानकारी मौजूद होती है। यदि आपने भी ऐसी लापरवाही की है और अब सभी डिवाइस से अपना instagram account logout करना चाहते हैं, तो इस लेख में हमने सरल शब्दों में बताया हैं, कि सभी डिवाइस पर अपना instagram account logout कैसे करे?
सभी डिवाइस से instagram account logout कैसे करे
यह दो तरीके से किया जाता है। पहला तरीका होता है, जिसमें हम सभी डिवाइस से अकाउंट को सिर्फ लॉगआउट करते है, और दूसरा तरीका होता है, जिसमें हम हमारे अकाउंट का पासवर्ड बदल देते है, जिससे किसी को भी पुराना पासवर्ड पता होने पर वो हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट में लॉगिन न कर पाए।
फ़ोन से instagram account logout कैसे करे
- सबसे पहले अपने फ़ोन में इंस्टाग्राम ओपन करे।
- अब अपने प्रोफाइल सेक्शन पर जाये।
- दाहिनी ओर ऊपर की तरफ तीन पैरेलल लाइन (≡) पर क्लिक करे।
- “Account Centre” का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करे।
- थोड़ा सा स्क्रॉल करने पर “Password and security” का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करे।

- अब “Where you’re logged in” के ऑप्शन पर क्लिक करे।
- अब उस अकाउंट को सिलेक्ट करे जिसे आप लॉगआउट करना चाहते है।
- “Select devices to log out” का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करे।
- अब उन सभी डिवाइस को सिलेक्ट करे जिससे आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट लॉगआउट करना चाहते है।
- “Logout” बटन पर क्लिक करे आपका इंस्टाग्राम अकाउंट सभी डिवाइस से लॉगआउट हो जायेगा।

कंप्यूटर से instagram account logout कैसे करे
- अपने कंप्यूटर पर किसी भी ब्राउज़र को ओपन करे।
- अब instagram के लॉगिन पेज पर जाये और अपनी डिटेल्स भर के लॉगिन करे।
- बायीं और नीचे की तरफ तीन पैरेलल लाइन (≡) का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करे।
- “Settings” को सिलेक्ट करने पर अकाउंट सेंटर का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करे।
- अब “See more in Account Centre” पर क्लिक करे।
- “Password and security” का ऑप्शन दिखेगा, उस प क्लिक करे।

- अब “Where you’re logged in” के ऑप्शन पर क्लिक करे और अपना अकाउंट सिलेक्ट करे।
- अब “Select devices to logout” के ऑप्शन पर क्लिक करे।
- यहाँ आपको वो सभी डिवाइस दिखेंगे जिस पर अकाउंट लॉगिन है, “Select all” पर क्लिक करे।

- अब लॉगआउट बटन पर क्लिक करे, आपका अकाउंट सभी डिवाइस से लॉगआउट हो जायेगा।

अपने instagram का पासवर्ड कैसे बदले
यदि किसी भी व्यक्ति को आपका पासवर्ड पहले से पता है या किसी कारण से आपका पासवर्ड लीक हो गया है तो ऐसी परिस्थिति में आप आसानी से अपना instagram password बदल कर अपने अकाउंट को सिक्योर कर सकते है। नीचे हमने स्टेप वाइज इसके बारे में समझाया है।
- इसके लिए सबसे पहले अपने फ़ोन में इंस्टाग्राम ओपन करे।
- अब अपने प्रोफाइल सेक्शन पर जाये।
- दाहिनी ओर ऊपर की तरफ तीन पैरेलल लाइन (≡) का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करे।
- यहाँ “Accounts centre” का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करे।
- थोड़ा सा स्क्रॉल करने पर “Password and security” का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करे।

- अब “Change password” के ऑप्शन पर क्लिक करे।
- यहाँ अपने उस अकाउंट को सिलेक्ट करे जिसका पासवर्ड बदलना चाहते है।
- अब आपका करंट पासवर्ड डाले, फिर जो भी नया पासवर्ड रखना चाहते है उसे डाले।
- “Change password” के बटन पर क्लिक करे, आपका पासवर्ड चेंज हो जायेगा।
