अक्सर हम ऐसी किसी जगह चले जाते हैं, जहां पर इंटरनेट पूरी तरह से काम करना बंद कर देता है, लेकिन ऐसे में यदि आपको कोई इमरजेंसी हो और किसी को अपनी लोकेशन पर बुलाना हो तो ये समस्या भरा काम हो सकता है, क्योंकि बिना इंटरनेट के आप Whatsapp पर किसी को अपनी लोकेशन नहीं भेज पाएंगे। हालांकि इसका एक शानदार तरीका है, जिसमें बिना इंटरनेट के अपनी लोकेशन किसी को भी भेज सकते हैं, और ये तरीका आप सभी को पता होना चाहिए, खास कर लड़कियों को जो अक्सर बाहर ट्रैवल करती है। आगे इस लेख में हमनें बताया है, कि बिना इंटरनेट अपनी लोकेशन कैसे भेजें? आगे इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: Son Of Sardaar 2 आ रही लोगों को काफी पसंद, इस OTT पर मचाएगी धूम
किन चीजों की पड़ेगी जरूरत
यदि आप बिना इंटरनेट के किसी को अपनी लोकेशन भेजना चाहते हैं, जिससे वो उस लोकेशन पर आकर आपकी सहायता कर पाएं, तो इसके लिए आपके फोन में दो चीजें होनी चाहिए। पहला आपके फोन में कंपास होना चाहिए, और दूसरा आपके फोन में सिम होना चाहिए और उसमें SMS भेजने के लिए बैलेंस होना चाहिए।
बिना इंटरनेट अपनी लोकेशन कैसे भेजें?
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में कंपास ऐप को ओपन करना है, ये Android और iPhone दोनों में मौजूद होता है।
- जब भी आप ऐप ओपन करेंगे, तो आपको सबसे पहले अपना GPS ऑन करना होगा।
- इसके बाद आपकी लोकेशन के अनुसार स्क्रीन पर कोऑर्डिनेट्स नजर आयेंगे, जो “29.6140° LN, 78.2091° LE” इस तरह होंगे।
- आपको इन कोऑर्डिनेट्स को कॉपी करना है, और जिसे भी आप अपनी लोकेशन भेजना चाहते हैं, उसके नंबर पर इसे इसी प्रकार से SMS के माध्यम से भेज देना है।
- सामने वाला जब Google Maps में इन कोऑर्डिनेट्स को डालेगा, तो उसे आपकी एक्जैक्ट लोकेशन पता चल जाएगी, और वो आप तक पहुंच जाएगा।
बिना इंटरनेट के अपनी लोकेशन कैसे भेजे जानना क्यों है जरूरी?
अक्सर हम पहाड़ी इलाकों में सफर करने जाते हैं, जहां नेटवर्क को लेकर काफी समस्या होती है, ऐसे में कॉल पर भी सही से बात नहीं हो पाती है, लेकिन थोड़ा बहुत नेटवर्क मिलने की वजह से SMS भेजा जा सकता है, तब ये तरीका काम आता है। इसके अतिरिक्त, भूकंप के समय, जंगल या ब्लैकआउट जैसी स्थिति में भी ये तरीका काम आता है।
निष्कर्ष
अब आपको समझ आ ही गया होगा, कि बिना इंटरनेट अपनी लोकेशन कैसे भेजें? और अब आप जरूरत पड़ने पर बिना इंटरेनट के इस तरीके को आजमा सकते हैं। ये उपयोग करने में भी काफी आसान है, और सामने वाले व्यक्ति को भी आसानी से समझ आ जाएगा, तो अब जब भी आप कहीं ऐसी जगह सफर पर जाएं, तो ये तरीका ध्यान रखें, और अपने घर के अन्य सदस्यों को भी बता दें, जिससे उन्हें भी सहायता मिले।
ये पढ़ें: SBI वाले जान लें ये तरीका, बिना कार्ड के इस ऐप से ATM से निकाल पाएंगे पैसा
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।