कैसे करे अपने नए iPhone में Android डिवाइस से डाटा ट्रान्सफर

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

क्या आप iPhone खरीदना चाहते है या खरीद लिया है? तो सबसे बड़ा सवाल आपके दिमाग में यही आएगा की अपने एंड्राइड फोन से आईफोन में डाटा ट्रान्सफर कैसे किया जाएँ। वैसे तो यह एक काफी सरल प्रोसेस है लेकिन अगर आपने प्रक्रिया को ठीक से पूरा नहीं किया तो आपको iPhone को रिसेट भी करना पड़ सकता है। तो चलिए नज़र डालते है इस पूरी प्रोसेस पर:

 Move to iOS एप्लीकेशन

डाटा ट्रांसफर करने से पहले आपको अपने एंड्रॉयड डिवाइस में Move to iOS नाम का ऐप डालना होगा। यह एक सिक्योर और सिंपल एप्लीकेशन है एप्पल ने आधिकारिक रूप से पेश की है। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। ऐप का साइज सिर्फ 1.1MB है।

कैसे करें Android से iPhone में डाटा ट्रान्सफर

  • सबसे पहले अपनी एंड्राइड डिवाइस में Move to iOS एप्लीकेशन को डाउनलोड और इनस्टॉल करे।
  • आईफोन ऑन करने के बाद जब आप इसे सेटअप करते हैं तो आपको Apps & Data का विकल्प दिखाई देगा।
  • यहां आपको Move Data from Android विकल्प चुनना है।
  • जिसके बाद एक कोड दिखाई देगा।
  • अब एंड्राइड डिवाइस में Move to iOS एप्लीकेशन ओपन करें और Find your Code ऑप्शन में Continue पर टैप करें।
  • अब आपको आईफोन में दिख रहा 6-डिजिट कोड को एंड्राइड डिवाइस में लिखना होगा।
  • एंड्राइड फोन में अब आपको Camera, Messages, contacts जैसे कई ऑप्शन दिखाई देंगे।
  • इसके बाद आप जो भी डाटा ट्रांसफर करना चाहते हैं उसे सिलेक्ट कर लें। ट्रांसफर पूरा होने के बाद Done पर टैप करें। हम आपको यहाँ बता दें की इस प्रोसेस से आप म्यूजिक, बुक्स या पीडीएफ डाक्यूमेंट्स को ट्रान्सफर नहीं कर सकते है।

“अगर अपना अपना नया iOS डिवाइस सेटअप कर लिया है तो आप सीधा अपना एंडरॉयड का डाटा एप्पल के डिवाइस पर ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे। अगर आप गलती से सेटअप पूरा कर चुके हैं तो फोन को erase करना पड़ सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि फोन इस्तेमाल करने से पहले ही डेटा ट्रांसफर कर लें।”

Related Articles

ImageChrome पर Google की जगह लिखें अपना नाम, दोस्त भी हो जाएंगे देख के इंप्रेस

Google Chrome Tips: आप भी अपने लैपटॉप में Google Chrome का ज्यादा उपयोग करते हैं, और बार बार खोलने पर वो ही सर्च बार के ऊपर Google लिखा हुआ नजर आता है, तो आप इसको और भी ज्यादा मजेदार बना सकते हैं। ऐसा करके आप अपने दोस्तों को भी इंप्रेस कर सकते हैं। इस लेख …

Imageजाने कैसे करे WhatsApp मैसेज को Telegram एप्प पर ट्रान्सफर

WhatsApp ने इस साल की शुरुआत में अपनी प्राइवेसी पालिसी में थोडा बदलाव किया और तभी से कंपनी को काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। इसी के चलते इंडियन यूजर WhatsApp को इस्तेमाल करने के बजाये Telegram या Signal एप्लीकेशन की तरफ अपना रुख कर रहे है। हाल ही में सामने आई रिपोर्ट …

Imageजाने कैसे करे अपने iOS 12 युक्त iPhone को फैक्ट्री रिसेट और कैसे बनाये डाटा का बैकअप

कभी-कभी स्मार्टफोन को इस्तेमाल करते हुए समय के साथ धीमे होने की वजह से फोन को बचाने के लिए या फोन को बेचने पर या नए फोन को खरीदने पर या सॉफ्टवेयर में बदलाव की वजह से कहे लेकिन कभी-कभी आपको अपनी डिवाइस को रिसेट या उसके डाटा को बैकअप करने की जरूरत पड़ती है। …

ImageWhatsapp के नए स्टेटस फीचर्स लॉन्च, इन तरीकों से कर पाएंगे स्टेटस को कस्टमाइज

WhatsApp काफी समय से चैट्स को लेकर अपने ऐप में नए नए फीचर्स को शामिल कर रहा है, वहीं इस बाद कंपनी ने स्टेटस संबंधी कुछ खास फीचर्स को अपने ऐप में शामिल किया है, जिससे आप अपने Whatsapp ऐप में स्टेटस को अलग अलग तरीके से कस्टमाइज कर पाएंगे। आगे Whatsapp के नए स्टेटस …

ImageAndroid Phone से iPhone में डाटा कैसे ट्रांसफर करें

Apple ने हाल ही में नयी iPhone 16 सीरीज़ में चार फ़ोन लॉन्च किये हैं। इस नयी सीरीज़ में कुछ ख़ास अपग्रेड भी सामने आये हैं, जिनके कारण यूज़र इनकी तरफ आकर्षित हो सकते हैं। इनमें नया A18 चिप, चारों मॉडलों में Action Button व कैमरा कन्ट्रोल बटन और Apple AI (Apple Intelligence) शामिल हैं। …

Discuss

Be the first to leave a comment.