Infinix का नाम अक्सर किफायती स्मार्टफने बाज़ार में ही सुनने को मिलता है, लेकिन इस बार इस कंपनी ने अन्य किफ़ायती स्मार्टफोन ब्रैंडों को पीछे छोड़ दिया है। दरअसल, जहां Realme, Redmi की बजट स्मार्टफोन मार्किट में होड़ लगी रहती है, वहीँ Infinix अपने नए फोल्डेबल फ़ोन Infinix Zero Flip के साथ इनसे एक कदम आगे निकल गया है। ये कंपनी का पहला फोल्डेबल डिवाइस है, साथ ही ये भारतीय स्मार्टफोन बाज़ार में सबसे सस्ता फोल्डेबल स्मार्टफोन भी है, जिसे आप मात्र 49,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
इससे पहले Moto Razr 50 को सबसे सस्ते फोल्डेबल का खिताब प्राप्त था, लेकिन Infinix Zero Flip उससे भी 15,000 रुपए सस्ता है। फ़ोन में स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ MediaTek Dimensity 8020 चिपसेट, AMOLED डिस्प्ले, और 50 MP के तीन कैमरा जैसे प्रीमियम फीचर हैं। कंपनी का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन होने के बावजूद, इसका डिज़ाइन काफी अच्छा है। लेकिन क्या इस किफायती दाम में Infinix Zero Flip प्प्रीमियम अनुभव दे पाता है? हमने फोन को काफी समय इस्तेमाल किया है और यहां Infinix Zero Flip के इस रिव्यु में हम अपने अनुभव के साथ इस तरह के सवालों के जवाब देने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि आप जान सकें कि ये स्मार्टफोन आपके लिए सही है या नहीं।
सीधे जाएँ :
Infinix Zero Flip कीमतें और उपलब्धता
Infinix ZERO Flip comes in Blossom Glow सिग्नेचर कलर (गुलाबी ) और Rock Black (काले) रंगों में Flipkart पर उपलब्ध है। इस फ़ोन को केवल एक ही वैरिएंट -8GB + 512GB, में रिलीज़ किया गया है, जिसकी किमय 49,999 रुपए है। आप इसे Flipkart से खरीद सकते हैं।
खूबियाँ
- अच्छी डिस्प्ले
- सबसे सस्ता Flip फ़ोन
- अच्छा प्राइमरी कैमरा
- फ़ास्ट चार्जिंग स्पीड
- ब्लोटवेयर कम है
कमियाँ
- सेकेंडरी कैमरा और सेल्फी कैमरा की परफॉरमेंस थोड़ी बेहतर होनी चाहिए थी।
- कोई IP रेटिंग नहीं है।
- ज़्यादा पुश करने पर थोड़ा हीट होता है
Infinix Zero Flip रिव्यु : अनबॉक्सिंग

इस फ़ोन के बॉक्स में सबसे पहले फ़ोन नज़र आता है। इसके बाद फ्लैप के नीचे 70W का अडैप्टर, चार्जिंग केबल, फ़ोन के लिए दो भागों में एक कवर, जिसकी क्वॉलिटी अच्छी है, दिए गए हैं। इसके अलावा सिम इजेक्टर और मैन्युअल पेपर भी हैं।
Infinix Zero Flip रिव्यु : डिज़ाइन और बिल्ड
Infinix Zero Flip का डिज़ाइन काफी आकर्षक है, लेकिन इसका डिज़ाइन बिल्कुल वैसा है, जैसे बाज़ार में मौजूद अन्य Flip फोनों का। ये बिल्कुल Moto Razr 50 या Galaxy Z Flip 6 जैसा ही लगता है, जिसमें फोल्ड करने पर कोई गैप नज़र नहीं आता। हालांकि इनके मुकाबले ये थोड़ा मोटा और थोड़ा भारी है। फ़ोन को खोलने पर इसकी मोटाई 7.64mm है और वज़न भी मात्र 195 ग्राम है।

इसमें अंदर 6.9-इंच की डिस्प्ले और बाहर 3.64-इंच की डिस्प्ले है। Razr 50 में भी फ्लिप कर देने के बाद आपको बाहर इतना ही स्क्रीन स्पेस मिलता है। हालांकि एक अंतर यहां ये है कि जब होने की स्क्रीन बंद हो तो आपको ऐसा लगेगा कि ये स्क्रीन बड़ी है, लेकिन स्क्रीन ऑन होते ही ऊपर वाला बेज़ेल काफी मोटा है, जिसके बाद स्क्रीन साइज़ उतना ही मिलता है। इसके अलावा इसके कैमरा भी थोड़े बड़े हैं और ये वर्टिकली (खड़े हुए) दिए गए हैं, जिससे स्क्रीन ऑन होने पर मुझे ये थोड़े रुकावट जैसे लगे।

एक बड़ा अंतर और यहां दिखता है, जो आपको पहली झलक में नहीं दिखेगा। कंपनी ने फ़ोन का डिज़ाइन कुछ ऐसा बने है कि ये पूरा 180 डिग्री फ्लैट नहीं होता है, ये काफी हल्का सा मुड़ा हुआ रहता है, जिसके कारण फ़ोन को किसी टेबल पर रखने पर ये सतह पर पूरी तरह नहीं बैठता और हिलता डुलता रहता है। वहीँ इससे थोड़े महंगे Moto Razr 50 में ये समस्या नहीं है।
फ़ोन में नीचे का आधा रियर पैनल प्लास्टिक का बना है और मुझे Rock Black यूनिट रिव्यु के लिए मिला है, जिस पर दिया गया टेक्सचर अच्छा लगता है और इस पर उँगलियों के निशान बिल्कुल भी नहीं लगते। हिन्ज और साइड फ्रेम के लिए मेटल का इस्तेमाल हुआ है।



अब बात करें साइडों की तो, इसके निचले एज पर सिम ट्रे स्लॉट, माइक्रोफोन, टाइप-सी पोर्ट और स्पीकर ग्रिल है, ऊपर एक सेकेंडरी माइक्रोफोन और दायीं तरफ वॉल्यूम रॉकर व पावर बटन है। इसके पावर बटन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर भी है, जो काफी तेज़ी से फ़ोन को अनलॉक करता है।
इसका डिज़ाइन इसे रोज़ाना आसानी से इस्तेमाल करने लायक बनाता है और फ्लिप होने के बाद ये आसानी से जेब में फिट हो जाता है। फ़ोन को एक हाथ से इस्तेमाल करना भी आसान है, हालांकि फ्लिप खोलने के लिए दूसरे हाथ का इस्तेमाल करना पड़ता है।
हिन्ज मैकेनिज्म

Zero Flip का लुक अपने प्रतियोगी Moto Razr 50 से ही प्रेरित है। लेकिन हिन्ज उसके जैसी नहीं लगती। ये पूरे तरीके से फ्लैट नहीं होता है। हालांकि कंपनी ने कहा है कि इसका हिन्ज 4,00,000 बार फोल्ड टेस्ट में पास हुआ है, जिससे फ़ोन को लम्बे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं, इसका भरोसा मिलता है।
कुल मिलाकर, Infinix Zero Flip का डिज़ाइन काफी अच्छा है, लेकिन वहीँ पानी और धूल से सुरक्षा के लिए इसमें कोई IP रेटिंग नहीं मिलती। हालांकि अन्य Flip फोनों के मुकाबले इसकी कीमत काफी कम है, जिस पर ये छोटी मोटी कमियाँ समझी जा सकती हैं।
Infinix Zero Flip रिव्यु : डिस्प्ले

Infinix Zero Flip में प्राइमरी डिस्प्ले 6.9-इंच की है और कवर डिस्प्ले 3.64-इंच की। प्राइमरी डिस्प्ले में LTPO AMOLED पैनल है, जो कि इस कीमत पर एक अच्छी बात है। वहीँ दोनों 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 1400 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस ऑफर करते हैं। हालांकि 1,400 निट्स ये पूरी स्क्रीन पर तो नहीं जाती, क्योंकि तेज़ रौशनी में इसकी ब्राइटनेस थोड़ी कम ही पड़ती है। Moto razr 50 के मुकाबले में भी ये डिस्प्ले थोड़ी कम ब्राइट हैं।

अगर आप इनडोर में देखते हैं तो, स्क्रीन पर शानदार व्यूइंग एंगल, वाइब्रेंट रंग, जिनमें गहरे ब्लैक्स भी साफ़ दिखते हैं, के साथ एक अच्छा व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलता है। हालांकि Moto Razr 50 के मुकाबले मुझे इसकी स्क्रीन पर डायनामिक रेंज उतनी अच्छी नहीं लगी। कुछ जगहों पर ये धूप और छाँव को उतना साफ़ नहीं दिखा पाता, लेकिन ये आपको तभी पता चलेगा, जबा आप तुलना में इन दोनों स्क्रीनों को देखेंगे।


फ़ोन को खोलने पर क्रीज भी न के बराबर दिखती है, जिससे कंटेंट ट्स्ट्रीमिंग का अनुभव और बेहतर होता है। इसमें जो 3.64-इंच का कवर डिस्प्ले है, जिसे 100 से ज़्यादा ऐप्स के लिए ऑप्टिमाइज़ किया गया है, हालांकि YouTube और Netflix जैसे ऐप्स से कंटेंट स्ट्रीमिंग के लिए ये नहीं है। लेकिन WhatsApp, मैसेज नोटिफिकेशन, अलार्म सेट करना, कॉल अटेंड करना, म्यूजिक कंट्रोल करना, इत्यादि कामों के लिए ये उपयुक्त है। इसके अलावा आप इस डिस्प्ले पर ‘3D Cute Pet’ एनीमेशन भी लगा सकते हैं और थीम भी बदल सकते हैं। इसके लिए आप Settings में Folding Screen Zone में जाकर कवर स्क्रीन को कस्टमाइज़ कर सकते हैं।
Infinix Zero Flip रिव्यु : परफॉरमेंस
Infinix Zero Flip में MediaTek Dimensity 8020 प्रोसेसर है, जो 8GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ आता है। ये एक साल पुराना प्रोसेसर है, जिसे मिड-रेंज फोनों के लिए ही बनाया गया था, लेकिन इसका परफॉरमेंस यहां अच्छा है।
मैंने फ़ोन पर रोज़ के सभी काम, जैसे – कॉलिंग, कंटेंट स्ट्रीमिंग, थोड़ी गेमिंग, मेल, सोशल मीडिया स्क्रॉलिंग, इत्यादि किये और ये इस दौरान बिना किसी लैग या परेशानी के चलता रहा। फ़ोन का परफॉरमेंस स्मूथ है, लेकिन लम्बे समय तक गेमिंग या मल्टी-टास्किंग के बाद इसमें थोड़ी गर्माहट महसूस होती है।
गेमिंग की बात करें तो, मैंने इस पर Call of Duty Mobile खेला, इसमें मेरी फ्रेम रेट और ग्राफ़िक्स सेटिंग्स मीडियम पर सेट थीं, तो ये स्मूथ चला, लेकिन अगर आप High सेटिंग्स के साथ थोड़ी देर तक गेमिंग करते हैं, थो आपको लैग या फ्रेम ड्रॉप नज़र आएंगे। और गेमिंग के दौरान फ़ोन को थोड़ा पुश करने पर भी ये गर्म होने लगता है।
बेंचमार्क टेस्ट की बात करें तो, इसने Geekbench में सिंगल-कोर में 753 और मल्टी-कोर में 2479 स्कोर किया। वहीँ 3D Mark वाइल्ड लाइफ स्ट्रेस टेस्ट में इसकी स्थिरता 98.1% रही। अन्य बेंचमार्क टेस्ट के परिणाम आप नीचे देख सकते हैं।




Infinix Zero Flip में Android 14 पर आधारित कस्टमाइज़्ड XOS स्किन है। इसमें ब्लोटवेयर न के बराबर है। फ़ोन में कुल 41 प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स हैं, लेकिन थर्ड-पार्टी ऐप्स केवल 5 हैं। इनमें एक थर्ड-पार्टी ऐप GoPro Quik में अकाउंट बनाकर आप अपने वीडियो और फोटोज़ को क्लाउड पर बैकअप ले सकते हैं।

इसके अलावा कवर डिस्प्ले पर भी कुछ फ़ीचर जोड़े गए हैं, जैसे कैमरों के साथ में एक छोटा सा आइलैंड है, जिसमें आप चार्जिंग स्टेटस, मीडिया प्लेबैक, इत्यादि चीज़ें देख पाएंगे। इसके अलावा AI फ़ीचर जैसे इमेज क्रिएटर और वॉलपेपर जेनरेटर भी हैं। ये टूल्स टेक्स्ट या टेम्प्लेट के आधार पर इमेज बनाने की क्षमता रखते हैं, लेकिन इसके नतीजे Google और Samsung के Galaxy AI और Gemini AI जैसे नहीं है, लेकिन फिर भी ठीक-ठाक परिणाम देते हैं।
Infinix यहां दो सालों तक के OS अपडेट और तीन सालों तक के लिए सिक्योरिटी पैच देने की वादा करता है।
Infinix Zero Flip रिव्यु : कैमरा
Infinix Zero Flip में तीन 50MP के कैमरे हैं। इसमें दोनों रियर कैमरे और फ्रंट कैमरा, तीनों 50 MP के हैं और रियर और फ्रंट, दोनों कैमरों से 4K वीडियो रिकॉर्डिंग भी संभव है।
फोन के प्राइमरी रियर कैमरे से काफी सुन्दर शॉट्स लिए जा सकते हैं। अक्सर इसमें प्राकृतिक रंग दिखते हैं, डिटेल भी काफी अच्छी है, लेकिन डायनामिक रेंज बहुत अच्छे नहीं है। यहां हमने एक फोटो Razr 50 से ली है और दूसरी Infinix के इस पहले फोल्डेबल से। आप देख सकते हैं की तस्वीर में जो घर दिख रहा है, उस पर धूप को Infinix Zero Flip बहुत अच्छे से नहीं दिखा पा रहा। वहीँ कुछ परिस्थितियों में ये फोटो को ओवरएक्सपोज़ कर देता है।




ये एक AI कैमरे है, जिसके साथ फ़ोन फोटो को प्रोसेस करने में कुछ सेकंड लेता है, लेकिन इसमें कोई ख़ास परेशानी नहीं आती। लो-लाइट में भी प्राइमरी सेंसर के नतीजे अच्छे हैं। हालांकि तस्वीर में थोड़ी और ब्राइटनेस बेहतर करने के लिए Super Night मोड दिया गया है।



इसके अलावा मैंने इसके पोर्ट्रेट मोड से भी फोटो लेने की कोशिश की, लेकिन कई बार ये बैकग्राउंड को अच्छे से ब्लर नहीं कर पाता, हालांकि सब्जेक्ट के डिटेल अच्छे हैं। नीचे मौजूद तस्वीर मैंने पोर्ट्रेट मोड के साथ ली है, जिसमें डिटेल अच्छी हैं, लेकिन कपड़ों के रंग को काफी बूस्ट कर दिया गया है और चेहरे का रंग भी प्राकृतिक न होकर थोड़ा लाल से टोन की तरफ है।


इसमें दूसरा 50MP का कैमरा अल्ट्रा वाइड सेंसर है। इससे लिए गए फोटो में भी डिटेल काफी अच्छी है, हालांकि इसमें कई रंग, जैसे पेड़ों का हरा रंग, थोड़े बूस्ट लगते हैं, वहीँ तस्वीर में एक पीलापन सा झलकता है। आप नीचे मौजूद पार्क के अल्ट्रा वाइड सैंपल को देखें, तो उसमें थोड़ा पीलापन आपको नज़र आएगा। लेकिन लैंडस्केप फोटो लेने के लिए ये एक अच्छा कैमरा है। डायनामिक रेंज में थोड़ा और सुधार हो, तो फोटो और बेहतर होंगे।
अब बात करें इसके सेल्फी सेंसर की, तो ये कई परिस्थियों में स्किन टोन को थोड़ा पीलेपन की तरफ ले जाता है और कई बार फोकस में भी समस्या आती है। वहीँ कई बार इससे फोटो अच्छे भी आते हैं, जिनमें डिटेल मिलती है, लेकिन प्राइमरी सेंसर के मुकाबले में ये पिछड़ जाता है। लेकिन Flip फ़ोन का एक बड़ा फायदा ये भी है कि आप कवर स्क्रीन की तरफ से रियर कैमरों द्वारा भी सेल्फी ले सकते हैं, जिससे ये और बेहतर आती है।
अगर आप इफ़ेक्ट डालना चाहते हैं, तो आपको कैमरा में ही कई AI इफेक्ट्स मिलेंगे। साथ ही कई AI फ़ीचर भी मिलेंगे, जैसे अनचाहे ऑब्जेक्ट को हटाने के लिए AI इरेज़र, सब्जेक्ट पर ध्यान केंद्रित करने के लिए AI फोकस और AI पोर्ट्रेट।
Infinix Zero Flip रिव्यु : बैटरी लाइफ और चार्जिंग

Infinix Zero Flip में 4,720mAh की बैटरी है, और Flip फ़ोन के अनुसार ये बड़ी बैटरी है। साथ ही ये 70W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है और 70W का चार्जर आपको फ़ोन के साथ मिलता है। कंपनी का दावा है कि ये भारतीय बाज़ार में मौजूद फ्लिप फोनों में सबसे बड़ी बैटरी है, और इसे 17 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
मैंने फ़ोन को इसके साथ आने वाले चार्जर से 0 % पर चार्जिंग पर लगाया और इसने 100 % तक चार्ज होने में मात्र 50 मिनट लिए। अब बात करें इसकी परफॉरमेंस की तो, मेरे इस्तेमाल के दौरान Zero Flip आमतौर पर पूरे दिन आसानी से चल जाता है। मैंने इस दौरान फ़ोन पर फोटोग्राफी, कॉलिंग, थोड़ी कंटेंट स्ट्रीमिंग, स्क्रॉलिंग, इत्यादि कई काम किये, लेकिन लगभग ये पूरे दिन चल ही जाती थी, दिन के अंत में इसे चार्जिंग पर लगाना पड़ता है।
रिव्यु वर्डिक्ट: क्या आपको Infinix Zero Flip खरीदना चाहिए?
Smartprix रेटिंग: 8/10
डिज़ाइन और बिल्ड: 7.5/10
डिस्प्ले और स्पीकर: 7.5/10
सॉफ्टवेयर: 8/10
परफॉरमेंस: 8/10
कैमरे: 7/10
बैटरी और फ़ास्ट चार्जिंग: 8.5/10
Infinix Zero Flip भारत में सबसे सस्ता Flip फ़ोन है, जिसकी कीमत 49,999 रुपये है और दिवाली में चल रहे डिस्काउंट के बाद आप इसे 45,999 रुपये तक में भी खरीद सकते हैं। फ़ोन की डिस्प्ले और बैटरी लाइफ काफी शानदार है और इस कीमत पर ये वाकई दो बेहतरीन फ़ीचर हैं।
फ़ोन की परफॉरमेंस भी अच्छी है, लेकिन अगर आप हार्डकोर गेमर हैं, तो ये आपके लिए नहीं है। इसमें कभी कभी ज़्यादा गेमिंग या ज़्यादा वीडियो रिकॉर्डिंग के बाद ये थोड़ा गर्म भी होने लगता है। इसके अलावा कैमरा थोड़े और बेहतर हो सकते थे, लेकिन कीमतों के अनुसार देखें तो ये भी आपको काफी अच्छी सोशल मीडिया पर शेयर करने लायक तस्वीर देने में सक्षम हैं। लेकिन वहीँ कवर स्क्रीन के लिए ऑप्टिमाइज़ किये गए ऐप, कुछ AI फ़ीचर और साथ आने वाला कवर कुछ ऐसी चीज़ें हैं, जिनके लिए आप कुछ छोटी-मोटी कमियों को नज़रअंदाज़ कर सकते हैं।
अगर आप कम से कम दाम में एक स्टाइलिश Flip फ़ोन का अनुभव चाहते हैं तो Infinix Zero Flip एक काफी अच्छा विकल्प है, लेकिन वहीँ Flip फ़ोन के साथ एक अच्छा कैमरा भी चाहिए तो आप 15,000 रुपए का बजट बढ़ाकर Moto Razr 50 ले सकते हैं। और बेहतर Flip के अनुभव के लिए आप Galaxy Flip 6 को भी चुन सकते हैं, लेकिन कीमत दोगुनी होगी।