Instagram ने भारत समेत कुछ देशों में Diwali के मौके पर खास Diwali AI effects (AI द्वारा लिमिटेड एडिशन इफेक्ट्स) लॉन्च किए हैं। अब आपकी Instagram Stories और Edits app videos दोनों में असली फेस्टिव टच दिखेगा। इन्हें आप दीये, रंगोली और पटाखों से सजा सकेंगे।
ये पढ़ें: दिवाली कब है? हिंदू पंचांग के हिसाब से ये ऐप्स बताएंगी त्योहारों की सही तारीख
Meta के अनुसार, ये फीचर Restyle option के ज़रिए काम करता है, जो Meta AI की मदद से आपकी फोटो और वीडियो को रियल-टाइम में ट्रांसफॉर्म कर देता है।
नए Diwali AI Effects:
- Stories के लिए: पटाखे, दीये और रंगोली (Fireworks, Diyas and Rangoli)
- Videos के लिए (Edits App): लालटेन, गेंदे के फ़ूल और रंगोली (Lanterns, Marigold and Rangoli)

इन इफेक्ट्स को लगाने के लिए बस Instagram खोलें, + पर टैप करें और फोटो या वीडियो चुनें। फिर ऊपर दिख रहे Restyle (paintbrush) आइकन पर टैप करें, और Diwali effects में से कोई भी चुन लें। Meta AI कुछ सेकंड में आपकी स्टोरी को फेस्टिव बना देगा।
इसी तरह, Edits App में भी वीडियो पर यही दिवाली का जादू जगाया जा सकता है। बस वीडियो चुनें, Restyle टैब में जाएं और Diwali हेडर के नीचे अपने पसंदीदा effect (Lanterns, Marigold, Rangoli) को अप्लाई करें।
ध्यान रहे, ये Diwali-themed effects सिर्फ 29 अक्टूबर तक उपलब्ध रहेंगे। ये केवल भारत, यू. एस. सिंगापुर, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में उपलब्ध होंगे।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।