जहां Meta Instagram में नए नए फीचर्स को शामिल करता रहता है, जिससे एप को यूजर्स के लिए बेहतर बनाया जा सके, वहीं जल्द ही कंपनी एप में एक नया फीचर शामिल करने वाली है। इस फीचर को यूजर्स की प्राइवेसी ध्यान में रख के बनाया जा रहा है, और ये कमाल का फीचर है, जिसमें आप अपनी रील को लॉक कर पाएंगे, और उस रील को सिर्फ वो ही लोग देख पाएंगे, जिन्हें आप दिखाना चाहते हैं। आगे इस Lockable Posts फीचर के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: Moto Edge 60 STYLUS ने मचाया भारत में धमाल, इस कीमत पर दे दिए धांसू फीचर्स
Instagram Lockable Posts फीचर क्या है?
हाल ही में Instagram द्वारा इस फीचर को टीज किया गया था। इस फीचर की सहायता से आप अपने कुछ चुनिंदा पोस्ट पर लॉक लगा सकते हैं, और उन पोस्ट को देखने के लिए अन्य यूजर्स को एक सिक्योरिटी कोड डालना होगा, तभी वो पोस्ट उन्हें दिखेगी।
ये फीचर क्रिएटर्स के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है, क्योंकि इसके बाद क्रिएटर्स अपने एक्सक्लूसिव कंटेंट को लॉक कर पाएंगे, और यूजर्स द्वारा इन्हें अनलॉक करने पर अकाउंट इंगेजमेंट भी काफी हद तक बढ़ जाएगा।
Lockable Posts फीचर किस तरह काम करेगा?
Instagram ने अपने ऑफिशियल डिजाइन अकाउंट पर इसके उपयोग को समझाया था, कि रोलआउट होने के बाद ये फीचर किस तरह से काम करेगा।
Instagram द्वारा एक पोस्ट साझा की गई थी, जिस पर लॉक लगा था, और उसे अनलॉक करने के लिए सीक्रेट कोड डालने की आवश्यकता थी, जिससे उसे देखा जा सके। कोड को हिंट्स के माध्यम से पता किया जा सकता है, जो कंपनी द्वारा कैप्शन में दिए गए हैं।


यहां सीक्रेट कोड “Threads” था, जब सीक्रेट कोड को डाला तो रील अनलॉक हुई और “Coming soon” लिखा हुआ आया। इसका मतलब है, कि मेटा जल्द ही इस फीचर को Instagram में शामिल कर सकता है।
ये पढ़ें: Acer ने ली स्मार्टफोन्स के बाजार में धमाकेदार एंट्री, लॉन्च किए अपने दो धांसू फोन
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।