Meta Instagram ऐप को बेहतर बनाने के लिए अलग अलग तरीके अपना रहा है, हाल ही में कंपनी ने Instagram रिल्स को एडिट करने के लिए “Edits” नाम से एक वीडियो एडिटिंग टूल लॉन्च किया था, और अब खबरें सामने आ रही है, कि कंपनी Instagram Reels के लिए अलग से एक डेडीकेटेड ऐप लॉन्च कर सकती है, आगे इस Instagram Reels ऐप के बारे में विस्तार से समझते हैं।
ये पढ़ें: Instagram Feed Reset कैसे करें? जानें आसान तरीका और छुटकारा पाएं अनचाहे पोस्ट्स और रील्स से
Instagram Reels ऐप
दरअसल, हाल ही में Reuters द्वारा एक रिपोर्ट साझा की गई, जिसके अनुसार Instagram के हेड Adam Mosseri द्वारा अपने स्टाफ से ये कहा गया था, कि Instagram Reels के लिए एक सेपरेट ऐप होना चाहिए, जिसके बाद ये ख़बर चर्चा का विषय बन गई।
हालांकि, आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं हुई है, कि Reels के लिए एक अलग ऐप बनाया जाएगा, या Instagram के मुख्य ऐप पर ही Reels चलेगी।
क्या नए Reels ऐप को मिल सकता है फायदा?
जहां एक ओर Titkok के बैन को लेकर US में काफी परेशानी चल रही है, ऐसे में कुछ नए अपडेट्स के साथ यदि Reels ऐप लॉन्च होता है, तो कंपनी कई लाख यूजर्स को अपने ऐप की तरफ आकर्षित कर सकती है, जिससे कम समय में कंपनी को अच्छा फायदा मिल सकता है।
इतना ही नहीं, नए Reel ऐप के आने से कंपनी यूजर्स के लिए अलग अलग प्रकार के मॉनिटाइजेशन ऑप्शंस को भी पेश कर सकती है, जिससे सीधे Titkok और Youtube शॉर्ट्स जैसे अन्य अर्निंग प्लेटफॉर्म्स को टक्कर दी जा सकती है।
Instagram फिलहाल आक्रोश के घेरे में
फिलहाल Instagram आक्रोश के घेरे में है, क्योंकि कुछ समय से और खास कर कल से यूजर्स को बार बार वॉयलेंस और न्यूडिटी वाली Reels नजर आ रही है, जिसकी यूजर्स बार बार कंप्लेंट कर रहे हैं। “Not Interested” ऑप्शन को सिलेक्ट करने के बाद भी ये चीज नहीं सही हो रही है।
ये ग्लिच है या कुछ और ये तो पता नहीं, पर इस चीज ने लोगों को काफी परेशान करके रख दिया है, जिस वजह से यूजर्स का गुस्सा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फूट रहा है। फिलहाल Meta ने इस एरर को फिक्स करने पर काम शुरू कर दिया है।
ये पढ़ें: Instagram के नए चैट फीचर्स से दोस्तों में कूल बन जाओगे, किसी को पता चले उससे पहले जान लों
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।