Apple इस साल अपनी नई iPhone 17 सीरीज को लॉन्च करने वाला है। इस बार कंपनी इस सीरीज के नॉन प्रो मॉडल्स को नए डिजाइन और अपग्रेडेड फीचर्स के साथ लॉन्च कर सकती है। सीरीज से संबंधित पहले भी कई लीक्स सामने आ चुके हैं, और अब हाल ही में iPhone 17 Air डमी वीडियो सामने आया है, जिससे फोन के नए डिजाइन का पता चलता है। ये पिछले CAD रेंडर के मुकाबले ज्यादा रियलिस्टिक लग रहा है। आगे इसके बारे में थोड़ा और विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: Google का ये टूल नोट्स को बदलेगा पॉडकास्ट में, हिन्दी सहित 50 से अधिक भाषाओं को करता है सपोर्ट
iPhone 17 Air डमी वीडियो आया सामने
हाल ही में एक यूट्यूब चैनल AppleTrack पर एक वीडियो साझा किया गया, जिसमें आगामी सीरीज के मॉडल्स iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro, और Pro Max को कंपेयर किया गया है, इसी से iPhone 17 Air डिजाइन सामने आया है, ये डमी देखने में बिल्कुल असली जैसा लग रहा है।
हालांकि, iPhone 17 को लगभग iPhone 16 के समान ही दिखाया गया है, लेकिन बाकी अन्य मॉडल्स के कैमरा मॉड्यूल में नए बदलाव देखने को मिल रहे हैं। ये डमी पिछले डमी के मुकाबले ज्यादा रियलिस्टिक नजर आ रहे हैं, जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं।
iPhone 17 Air डिजाइन होगा काफी स्लिम
इन सब में सबसे दिलचस्प मॉडल iPhone 17 Air होने वाला है, जिसका सभी को बेसब्री से इंतेज़ार है। ये मॉडल नए कैमरा मॉड्यूल डिजाइन के साथ पेश किया जा सकता है। फोन के पिछले हिस्से में Google Pixel सीरीज की तरह ही कैमरा बार नजर आ रहा है।
ये अब तक का सबसे पतला फोन हो सकता है, जिसके पतले हिस्से की मोटाई मात्र 5.6mm हो सकती है। हालांकि, इतने पतले डिजाइन के साथ फोन में बड़ी बैटरी देना कंपनी के लिए मुश्किल काम हो सकता है, लेकिन हाल ही में मिली रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी ने इसका तरीका भी खोज निकाला है।
रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी iPhone 17 सीरीज को इस साल के सितंबर माह में लॉन्च कर सकती है। लॉन्च के बाद iPhone 17 Air स्लिम प्रोफाइल के साथ सीधे Samsung Galaxy S25 Edge को टक्कर देगा, जो जल्द ही लॉन्च होने वाला है।
ये पढ़ें: Motorola Edge 60 Pro ने धांसू फीचर्स के साथ ली भारत में एंट्री, कीमत इतनी कम
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।