अगर आप iQOO यूज़र हैं, तो ये खबर आपके लिए हो सकती है। Vivo और iQOO ने आखिरकार अपने नए OriginOS 6 update (based on Android 16) को लेकर भारत में प्लान्स कन्फर्म कर दिए हैं। और सबसे मज़ेदार बात ये है कि अब इस लिस्ट में iQOO Neo 7 और Neo 7 Pro जैसे पुराने मॉडल भी शामिल हैं।
गौर करने वाली बात ये है कि iQOO ने शुरुआत में सिर्फ दो बड़े Android updates का वादा किया था, लेकिन अब ये दोनों फोन भी नए OS अपडेट के दायरे में आ गए हैं। यानि कंपनी यहां ये स्पष्ट कर रही है कि वो सिर्फ नए लॉन्च पर नहीं, बल्कि पुराने यूज़र्स पर भी ध्यान दे रही है। यही बात शायद इसे बाकी ब्रांड्स से थोड़ा अलग करे।

कब मिलेगा नया अपडेट?
नवंबर 2025 में सबसे पहले iQOO 13 और iQOO 12 को OriginOS 6 मिलेगा।
दिसंबर 2025 में बारी आएगी iQOO Neo 10, Neo 10R और Neo 9 Pro की।
इनके बाद 2026 की पहली छमाही में iQOO Neo 7, Neo 7 Pro, iQOO 11, Z10 5G, Z10R 5G, Z10x 5G, Z9 5G, Z9s Pro 5G जैसे कई मॉडलों पर अपडेट आएंगे।
ये भी पढ़ें: Samsung Galaxy S26 Series लॉन्च डेट लीक: इस बार देरी से आएगा सैमसंग का ‘AI-smart’ फोन
कैसे करें डाउनलोड? (पूरी गाइड)
- Settings खोलें → System पर जाएं → Software Update चुनें।
- अगर OriginOS 6 / Android 16 update दिखे, तो Download & Install दबाएं।
- फोन रीस्टार्ट होगा और नया सिस्टम अपने आप इंस्टॉल हो जाएगा।
ये भी पढ़ें: 1 दिसंबर से बढ़ेंगे रिचार्ज के रेट, Jio–Airtel यूज़र्स को लगेगा बड़ा झटका
OriginOS 6 के साथ क्या नया है?
Android 16 बेस्ड ये सिस्टम बेहतर परफॉरमेंस, नया UI, और ढेरों AI फीचर लाता है, जो फोन के यूज़र एक्सपीरियंस को पूरी तरह रिफ्रेश कर देता है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।


































