iQOO ने चीन में अपना नया स्मार्टफोन iQOO Z11 Turbo लॉन्च कर दिया है। यह फोन कंपनी की Z-series को एक नया दिशा देता है, क्योंकि इसमें ऐसा हार्डवेयर दिया गया है जो आमतौर पर फ्लैगशिप फोनों में देखने को मिलता है। मिड-रेंज सेगमेंट में यह एक ऐसा लॉन्च है जो परफॉर्मेंस और बैटरी दोनों को लेकर ध्यान खींचता है।
अब तक यह सीरीज़ परफॉर्मेंस-फोकस्ड मिड-रेंज फोन के लिए जानी जाती थी, लेकिन Z11 Turbo में दिए गए हार्डवेयर इसे लगभग “sub-flagship” कैटेगरी में ले जाते हैं।
इस फोन का सबसे बड़ा हाइलाइट है इसका प्रोसेसर। iQOO Z11 Turbo में Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट दिया गया है, जो 3nm टेक्नोलॉजी पर बना है। यही वो जगह है जहाँ आमतौर पर फ्लैगशिप फोन खेलते हैं। LPDDR5x Ultra RAM और UFS 4.1 स्टोरेज के साथ, यह फोन भी गेमिंग और हेवी मल्टीटास्किंग के लिए होगा।

डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 6.59-इंच की 1.5K AMOLED स्क्रीन है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलेगा। इतना ही नहीं, फोन को IP68 + IP69 रेटिंग भी मिली है, जो इसे पानी और धूल से काफी हद तक सुरक्षित बनाती है।
कैमरा डिपार्टमेंट में भी iQOO ने बड़ा दांव खेला है। फोन में 200MP का प्राइमरी कैमरा (OIS के साथ) दिया गया है, हालाँकि इसमें टेलीफोटो लेंस नहीं है, जो कुछ यूज़र्स को खल सकता है। सेल्फी के लिए 32MP फ्रंट कैमरा मौजूद है और फोन 4K वीडियो रिकॉर्डिंग भी सपोर्ट करता है।
बैटरी भी इस फोन की बड़ी ताक़त है। 7,600mAh की बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग के साथ iQOO दावा करता है कि फोन लंबे समय तक बिना चार्ज टिक सकता है। यानि यह उन यूज़र्स के लिए बना है जिन्हें दिन में बार-बार चार्जर ढूंढना पसंद नहीं।
चीन में इसकी शुरुआती कीमत करीब ₹35,000 के आसपास रखी गई है। अगर यह फोन भारत में इसी रेंज में आता है, तो यह सीधे तौर पर OnePlus 15R जैसे फोनों को चुनौती दे सकता है। हालाँकि भारत लॉन्च को लेकर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है।
अगर iQOO इसे भारत लाता है, तो गेमर्स और पावर यूज़र्स के लिए यह फोन काफ़ी आकर्षक साबित हो सकता है। लेकिन कैमरा versatility को सबसे ज़्यादा प्राथमिकता देने वाले यूज़र्स को विकल्प देखना पड़ सकता है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।
































