भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने अपनी 9वीं सालगिरह (5 सितंबर) के मौके पर बड़ा मील का पत्थर छू लिया है। कंपनी ने घोषणा की है कि उसने 500 मिलियन यूज़र्स का आंकड़ा पार कर लिया है। जिसके साथ Jio अब दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल डेटा नेटवर्क बन गया है। ये उपलब्धि अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस की कुल जनसंख्या से भी ज़्यादा है।
Jio ने इस मौके को खास बनाने के लिए अपने ग्राहकों के लिए कई ऑफर्स पेश किए हैं। इन ऑफर्स का फायदा मोबाइल और ब्रॉडबैंड दोनों ग्राहकों को मिलेगा। आइये जानते हैं कि आपके लिए क्या खास ऑफर हैं।
ये पढ़ें: Amazon Great Indian Festival Sale 2025: जल्द शुरू होगी भारत की सबसे बड़ी शॉपिंग सेल
Jio Anniversary Offers
1. Jio Anniversary Weekend Offer (5–7 सितंबर)
- 5G यूजर्स: Unlimited 5G data बिल्कुल फ्री
- 4G यूजर्स: सिर्फ ₹39 में 3GB डाटा प्रति दिन

2. Jio Anniversary Month Offer (5 सितंबर–5 अक्टूबर)
- ₹349 Jio Celebration Plan: इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डाटा, OTT वाउचर (JioHotstar, JioSaavn Pro, Zomato, Netmeds, AJIO, EaseMyTrip) और Jio digital gold बेनिफिट्स शामिल हैं।
- लगातार 12 बार रिचार्ज करने पर 13वां महीना बिल्कुल फ्री में यही सेवाएं मिलेंगी।
- 100 रुपए के ऐड-ऑन से कम कीमत वाले या लम्बे समय के प्लान लेने वालों को भी इन ऑफरों का लाभ मिल सकता है।
- इस प्लान के साथ आप दो महीने का Jio Home ट्रायल भी मुफ्त में ले सकते हैं।
ये पढ़ें: Best camera phone under 25000 (25,000 से कम में बेहतरीन कैमरा फोन)
3. Jio Anniversary Year Offer
- Celebration Plan यूज़र्स को लगातार 12 रिचार्ज पर 1 महीना फ्री मिलेगा
4. Jio Home Broadband Offers
Jio ने ₹1,200 का JioHome Anniversary Plan भी पेश किया है। इसमें दो महीने की सब्सक्रिप्शन मिलेगी। इस पैक में 1000 से ज़्यादा लाइव टीवी चैनल्स, 30 Mbps अनलिमिटेड ब्रॉडबैंड और 12 से ज़्यादा OTT ऐप्स का एक्सेस शामिल है। साथ ही Amazon Prime Lite और Jio Gold बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं।
Jio का उद्देश्य और भविष्य की योजनाएं
Jio के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा है कि कंपनी अब भारत से बाहर भी अपने ऑपरेशन्स को विस्तार देने की योजना बना रही है। वहीं, आकाश अंबानी ने बताया कि “500 मिलियन यूज़र्स तक पहुँचना ये दिखाता है कि Jio किस तरह भारतीयों की रोज़मर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है।”
Jio ने शुरुआत से ही फ्री वॉइस कॉल्स, डिजिटल पेमेंट और UPI, आधार, DBT जैसी सेवाओं को मज़बूत बनाने में अहम भूमिका निभाई है। अब कंपनी का लक्ष्य है कि और अधिक भारतीयों को किफायती और हाई क्वॉलिटी कनेक्टिविटी दी जा सके।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।