Reliance Jio सिर्फ डेटा और कॉलिंग तक सीमित नहीं है, बल्कि कंपनी अपने पोस्टपेड और प्रीपेड प्लानों में भरपूर एंटरटेनमेंट देने की भी कोशिश करती है। आजकल हर कोई ऐसे पैक चाहता भी है जिसमें डेटा, कॉलिंग के साथ-साथ OTT apps subscription भी मिले, ताकि आपको अपने मनोरंजन के लिए अलग से इन ऐप्स का सब्सक्रिप्शन न देना पड़े। ऐसे में, Jio अपने ग्राहकों का ध्यान रखते हुए, ऐसे कई प्रीपेड प्लान ऑफर करता है, जिन्हें entertainment-focused recharge packs कहना गलत नहीं होगा। आइये जानते हैं Jio के उन प्रेपिड प्लानों के बारे में जो आपको OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन (Jio Plans with OTT Subscription) देते हैं।
Jio का 175 रुपये वाला प्लान
Jio Plans with OTT Subscription की लिस्ट में ये सबसे सस्ता Jio entertainment plan है। इसमें 28 दिनों की वैधता और 10GB डेटा मिलता है। इसके साथ ही Sony LIV, Zee5, Discovery+, Sun NXT, Chaupal और Hoichoi जैसे बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलता है। हालांकि, इसमें वॉइस कॉलिंग नहीं दी गई है।

Jio का 445 रुपये वाला प्लान
अगर आप डेली डेटा और OTT का मनोरंजन चाहते हैं। तो Jio के इस प्लान में 2GB डेटा प्रतिदिन, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS तो मिलते ही हैं। साथ ही, Sony LIV, Zee5, Discovery+, FanCode और Hoichoi समेत 10 ओटीटी ऐप्स के सब्सक्रिप्शन मिलते हैं। इसके अलावा, JioHotstar का मोबाइल सब्सक्रिप्शन भी 90 दिनों के लिए इस प्लान के साथ फ्री दिया जा रहा है।
Netflix के साथ Jio Plans
Jio Plans with OTT Subscription में अगर आपकी प्राथमिकता Netflix है, तो Jio के पास आपके लिए शानदार ऑफर है।
- 1299 रुपये वाला प्लान: इसमें 84 दिनों तक रोज 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और Netflix Basic subscription दिया जाता है। इसके साथ JioTV और JioCloud भी फ्री मिलते हैं।
- 1799 रुपये वाला प्लान: इसमें रोजाना 3GB डेटा, Netflix, JioTV और JioCloud के साथ OTT का बेहतरीन कॉम्बिनेशन मिलता है।
JioHotstar के साथ आने वाले प्रीपेड प्लान
- 949 का प्लान – Jio का ये प्लान 84 दिनों की वैधता के साथ उपलब्ध है। इसमें भी 2GB डाटा प्रतिदिन व अन्य सुविधाएं शामिल हैं। लेकिन साथ ही ये आपको 3 महीने के लिए JioHotstar का मोबाइल व टीवी सब्सक्रिप्शन भी उपलब्ध कराता है। Jio AI Cloud की फ्री 50GB स्टोरेज भी इस प्लान का हिस्सा है।
- 195 रुपए का डाटा पैक – इस प्लान में आपको 15GB डाटा मिलता है और साथ ही 3 महीने के लिए मोबाइल/टीवी का JioHotstar का सब्सक्रिप्शन। लेकिन कॉलिंग आपको इसमें नहीं मिलेगी, ये एक ऐड ऑन पैक है।
गेमिंग और लॉन्ग टर्म प्लान्स
- 555 रुपये का गेमिंग प्लान: इसमें JioGames Cloud, BGMI कूपन और Fancode सब्सक्रिप्शन मिलता है। रोज 2GB डेटा के अलावा 5GB बोनस डेटा भी दिया जा रहा है।
- 749 रुपये का प्लान: इसमें 72 दिन की वैधता, रोज 2GB डेटा और OTT सब्सक्रिप्शन का फायदा मिलता है।
- 949 रुपये का पॉपुलर प्लान: इसमें 84 दिन की वैधता और JioHotstar का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।
Jio क्यों है खास?
Jio अपने प्लान्स के ज़रिये सिर्फ सस्ता डेटा नहीं देता बल्कि OTT subscriptions, cloud storage और gaming benefits भी ऑफर करता है। यही वजह है कि Jio plans with OTT subscription मार्केट में सबसे ज़्यादा ज्यादा पॉपुलर हो गए हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।