सोशल मीडिया पर इस वक्त Jio और Disney+ Hotstar के एक नए ऑफर का काफी शोर है। कई यूज़र्स के स्क्रीनशॉट्स सामने आए हैं जिनमें दावा किया जा रहा है कि Jio और Disney+ Hotstar सिर्फ ₹1 में Premium subscription दे रहा है। ये ऑफर भी ऐड-फ्री 4K स्ट्रीमिंग और मल्टी-डिवाइस एक्सेस के साथ। जाहिर है, इतनी सस्ती डील सुनकर हर कोई चौंक गया है।
लेकिन दिलचस्प बात ये है कि ना Jio और ना ही Disney+ Hotstar की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं आई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, ये ऑफर शायद किसी सीमित समय के ऑफर या इंटरनल टेस्टिंग चरण का हिस्सा है, जो चुनिंदा यूज़र्स को ही दिख रहा है। कुछ यूज़र्स का तो दावा है कि उन्हें ₹1 में एक साल का JioHotstar Premium Offer subscription मिला, हालांकि ये शायद सिर्फ 30 दिन का ट्रायल प्लान हो सकता है। अगर ये ऑफर आपके ऐप में दिखाई दे और वो भी ऑफिशियल चैनल से, तो आज़माने में कोई बुराई नहीं, बस थर्ड पार्टी ऐप्स से बचें।

₹1 JioHotstar Premium Offer में क्या-क्या मिलेगा
X (पहले ट्विटर) यूज़र्स के वायरल पोस्ट्स के मुताबिक, ये ₹1 वाला ऑफर लगभग JioHotstar Premium के सभी स्टैंडर्ड फीचर्स को अनलॉक कर देता है। इनमें ये सभी शामिल हैं –
- बिना विज्ञापन के मूवीज़, टीवी शो और स्पोर्ट्स की स्ट्रीमिंग,
- Dolby Vision और Dolby Atmos के साथ 4K प्लेबैक सपोर्ट,
- एक साथ चार डिवाइसेज़ पर इस्तेमाल करने की सुविधा,
- क्रॉस प्लैटफॉर्म इस्तेमाल, जिसमें मोबाइल, टैबलेट, स्मार्ट टीवी व लैपटॉप सब शामिल हैं।
मतलब अगर आप उन चुनिंदा लोगों में से हैं जिन्हें ये ट्रायल मिल गया, तो आप बेहद कम या कहें कि सबसे कम जो हो सकता है, उस कीमत पर प्रीमियम अनुभव का मज़ा ले सकते हैं।
कौन ले सकता है ₹1 JioHotstar Premium Offer?
दिलचस्प बात ये है कि ये ऑफर सिर्फ Jio यूज़र्स तक सीमित नहीं दिख रहा। कुछ लोगों ने non-Jio नंबर से भी इसे एक्टिवेट करने का दावा किया है। ऐसे कई स्क्रीनशॉट्स में तो ₹1 में एक साल की प्रीमियम प्लान की बात कही गई है, लेकिन फिलहाल ये एक सत्यापित दावा नहीं माना जा रहा है।
शुरुआती संकेत यही बताते हैं कि ये किसी limited rollout या internal test phase का हिस्सा है।
ये पढ़ें: OnePlus 15 इस दिन भारत में करेगा एंट्री – इतनी बड़ी बैटरी और ज़बरदस्त डिस्प्ले पहली बार
MyJio ऐप में कैसे दिख रहा है ₹1 वाला प्लान
वायरल स्क्रीनशॉट्स के अनुसार, ऐप में दो विकल्प दिख रहे हैं, जिनमें से यूज़र चयन कर सकते हैं –
- ₹1 में 3-महीने का सब्सक्रिप्शन
- या सालाना प्लान
लेकिन fine print में साफ लिखा है कि ये सिर्फ 30 days trial है। इसके बाद आपका ट्रायल खत्म होते ही पूरे प्लान और उसका शुल्क ऑटोरिन्यू हो सकता है, अगर आपने इसे कैंसिल नहीं किया।
ये पढ़ें: Jio दे रहा है ₹35,000 वाला Google Gemini AI Pro Plan बिल्कुल फ्री! जानिए कैसे मिलेगा ये ऑफर
कैसे जांचें कि आप Eligible हैं या नहीं
अगर आप जानना चाहते हैं कि ये ऑफर आपके अकाउंट पर दिख रहा है या नहीं, तो ये स्टेप्स दोहराएं –
- अपने फोन या टीवी पर JioHotstar app खोलें या डाउनलोड करें।
- अपना मोबाइल नंबर या ईमेल से लॉग-इन करें (ध्यान रहे कि कोई एक्टिव सब्सक्रिप्शन न हो)।
- अब My Space, उसमें Subscribe सेक्शन में जाएं।
- अगर ₹1 Premium plan वहां दिखे, तो उसे सिलेक्ट कर UPI, कार्ड या वॉलेट से पेमेंट करें।
- अगर आप इसे पाने के लिए योग्य हैं, तो Premium benefits तुरंत एक्टिवेट हो जाएंगे।
- अगर नहीं दिखा, तो समझिए आप फिलहाल test group का हिस्सा नहीं हैं।
पर्दे के पीछे क्या चल रहा है?
इस वक्त तक Jio या Disney+ Hotstar की तरफ से इस ऑफर को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन Jio की हिस्ट्री देखें तो उसने पहले भी फ्री डाटा ऑफरों से या ट्रायल कंटेंट प्रमोशन से, यूज़र्स को सरप्राइज़ किया है। इसलिए ये भी संभव है कि JioHotstar Premium Offer किसी pilot program या backend glitch की वजह से कुछ अकाउंट्स पर एक्टिव हुआ हो।
इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स मानते हैं कि दोनों कंपनियां साथ में आने वाले कुछ नए साथ में आने वाले सब्सक्रिप्शन मॉडलों पर काम रहीं होंगी, खासकर से त्योहारों और आने वाले बड़े स्पोर्ट्स इवेंट्स से पहले।
ये पढ़ें: Vivo X300 Series लॉन्च: कैमरा क्वॉलिटी में देगी iPhone को टक्कर
क्या करें और क्या नहीं
सिर्फ ₹1 में Disney+ Hotstar Premium सुनकर एक्साइट होना लाज़मी है, लेकिन थोड़ी सावधानी भी ज़रूरी है।
- सुनिश्चित करें कि आप केवल आधिकारिक ऐप या वेबसाइट से ही पेमेंट करें,
- हर ट्रांज़ैक्शन को Disney+ Hotstar app या site पर verify करें,
- और अपने trial period की expiry date ट्रैक करते रहें ताकि ऑटो रिन्यूअल से बच सकें।
अगर ये ऑफर वाकई में असली है, तो ये Jio और Disney+ Hotstar की तरफ से अब तक का सबसे दिलचस्प और चर्चित ₹1 Premium offer साबित हो सकता है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।


































