काफी समय से John Abraham की कोई धमाकेदार फिल्म नहीं देखी है, तो अब आपको मजा आने वाला है, क्योंकि जल्द ही उनकी आगामी फिल्म Tehran OTT पर धूम मचाने वाली है, जिसमें John शानदार एक्शन करते नजर आयेंगे। इस लेख में हमनें Tehran OTT Release की जानकारी साझा की है, जिसके बारे में आगे विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: रिचार्ज खत्म फिर भी इंटरनेट करेगा काम, ऐसे करें Jio डेटा लोन का उपयोग
Tehran OTT Release: कब और कहां देखें?
काफी कॉन्ट्रोवर्सी के बाद इस फिल्म को सिनेमाघरों की जगह सीधे OTT पर रिलीज किया जा रहा है। हाल ही में सामने आयी जानकारी के अनुसार ये जियोपॉलिटिकल थ्रिलर 14 अगस्त, 2025 को ZEE5 पर रिलीज होगी।
Tehran फिल्म की कास्ट
इस फिल्म में लीड रोल में John Abraham नजर आयेंगे, जो ACP Rajeev Kumar का किरदार निभा रहे हैं। उनके साथ Manushi Chillar और Neeru Bajwa को भी कास्ट किया गया है। फिल्म का निर्देशन Arun Gopalan द्वारा किया गया है, और इसे लिखा Ritesh Shah, Ashish P. Verma, और Bindni Karia ने है।
Tehran फिल्म की कहानी
ये 1 घंटे 50 मिनट की एक शानदार एक्शन थ्रिलर होने वाली है, जो एक सत्य घटना से प्रेरित है। फिल्म में ACP Rajeev Kumar एक क्रॉस बॉर्डर मिशन पर जाते हैं, जहां ईरान और इज़राइल से जुड़े गहन परिदृश्यों को भी दर्शाया गया है। इस बीच उन्हें इस मिशन को पूरा करने के लिए कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है, और साथ ही नए नए रहस्यों के साथ धमाकेदार एक्शन को भी दिखाया गया है। इस फिल्म में भी आपको उनकी पुरानी फिल्मों जैसी कुछ समानताएं नजर आएगी, जैसी Force 2 या Dishoom में थी।
ये पढ़ें: Vivo Y400 5G इस कीमत पर हो गया लॉन्च, बड़ी बैटरी के साथ मिल रहें ये धांसू फीचर्स
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।