बॉलीवुड फैंस के लिए खुशखबरी है कि अक्षय कुमार और अरशद वारसी यानि जॉली 1 और जॉली 2 मिलाकर, जल्दी ही Jolly LLB 3 लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म की रिलीज़ डेट कन्फर्म हो चुकी है। 19 सितंबर 2025 को ये धमाकेदार courtroom drama थिएटर्स में दस्तक देने जा रहा है। इस बार कहानी किसान और नेता के बीच ज़मीन हड़पने के मुद्दे पर टिकी है, लेकिन असली मज़ा तब आएगा, जब पहली बार दोनों Jolly, यानि Akshay Kumar और Arshad Warsi को एक-दूसरे के खिलाफ केस लड़ते देखेंगे।
Jolly LLB 3 trailer ने पहले ही हलचल मचा दी है, और अब एक और चीज़ है, जिसकी चर्चा काफी ज़्यादा हो रही है, वो है इस फिल्म के अभिनेताओं या कलाकारों की फीस, जिसमें फर्क सुनकर फैंस दंग रह गए हैं।
ये पढ़ें: Kurukshetra OTT Release: गुलज़ार साहब की कविताओं संग इस OTT पर शुरू होगा सबसे बड़ा धर्मयुद्ध

Akshay vs Arshad: फीस का खेल
Jolly LLB 3 release date अब सिर्फ 3 दिन दूर है। लेकिन अब ये सिर्फ एक्टिंग या कोर्टरूम ड्रामा के लिए नहीं, बल्कि फीस के अंतर की वजह से भी चर्चा में है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म के लिए Akshay Kumar को 70 करोड़ रुपये की फीस मिल रही है। वहीँ दूसरे मंझे हुए कलाकार Arshad Warsi को सिर्फ 4 करोड़ मिले हैं। इस फर्क को सुनकर आप दोनों की फैन फॉलोविंग या स्टारडम का अंदाज़ा लगा ही सकते हैं।
इनके अलावा सबके चहेते जज Saurabh Shukla को उनके रोल के लिए 70 लाख रुपए मिलने की खबरें हैं। वहीँ दोनों एक्ट्रेस यानि Huma Qureshi जो अक्षय कुमार की पत्नी का किरदार निभाएंगी उन्हें 2 करोड़ और Amrita Rao, जो अरशद वारसी की पत्नी का किरदार अदा करेंगी, उनकी फीड 1 करोड़ है।
ये पढ़ें: Kajol और Twinkle का नया धमाका! जानिए कब और कहां देख पाएंगे ‘Two Much with Kajol and Twinkle’
Jolly LLB 3 : स्टारकास्ट और एडवांस बुकिंग
Subhash Kapoor द्वारा डायरेक्टेड इस फिल्म में पुरानी टीम भी लौट रही है। Saurabh Shukla बतौर जज, और Huma Qureshi व Amrita Rao अपनी-अपनी भूमिकाओं में नज़र आएंगी।
Jolly LLB 3 advance booking की रिपोर्ट्स भी ज़बरदस्त आयी हैं। पहले ही दिन करीब 20 हज़ार टिकट बिक चुके हैं और कमाई 2 करोड़ के आसपास पहुँच चुकी है। ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि फिल्म double digit box office opening से कम नहीं करेगी।
ये पढ़ें: BookMyShow इन कार्ड धारकों को दे रहा VIP लाउंज, स्पेशल फ़ूड सर्विस जैसी सुविधाएं
अब असली सवाल ये है कि क्या क्या Akshay की स्टार पावर और मोटी फीस इस बार जीत जाएगी, या Arshad का देसी अंदाज़ दर्शकों के दिल चुरा लेगा? इन दोनों की अदायगी में क्या दर्शकों को ज़्यादा पसंद आता है, ये मसला तो 19 सितंबर को बड़े पर्दे पर इस कोर्टरूम क्लैश में ही सुलझेगा।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।