Kapil Sharma इस समय सिर्फ भारत में कॉमेडी के किंग हैं। अगर आप भी उन लोगों में से हैं जिनकी वीकेंड मस्ती एक लाफ्टर सेशन के बिना अधूरी लगती है, तो खुश हो जाइए, हम आपको यहाँ कपिल शर्मा की कुछ खास फिल्मों और The Kapil Sharma Show के अब तक बेहतरीन एपिसोडों की जानकारी दे रहे हैं, जो अब Netflix और Sony LIV पर देखे जा सकते हैं।
The Kapil Sharma Show ने सालों से लोगों के चेहरों पर मुस्कान बनायी हुई है। पहले ये शो Sony TV पर आता था और अब इसका नया रूप The Great Indian Kapil Show के नाम से Netflix पर स्ट्रीम हो रहा है। इस नए OTT वर्ज़न में वही पुराना तड़का है, जिसमें कपिल का लेजेंडरी ह्यूमर, सुनील ग्रोवर की वापसी, कृष्णा अभिषेक का पागलपन और अर्चना पूरन सिंह की सिग्नेचर हंसी आपके मन को एकदम हल्का कर देगी। Kapil Sharma on Netflix भी अब एक नया वाइब है, जो ओटीटी पर भी उतना ही ज़बरदस्त है।
Kapil Sharma movies – कपिल शर्मा की फिल्में

वैसे Kapil Sharma के ये शो के अलावा फिल्मों में उनकी एक्टिंग ने भी लोगों को चौंकाया है। उनकी पहली फिल्म Kis Kisko Pyaar Karoon (2015) एक बॉलीवुड स्टाइल कॉमेडी थी, जिसमें उन्होंने चार बीवियों के पति का किरदार काफी मज़ेदार अंदाज़ में निभाया। फिर आई Firangi (2017), जिसमें कपिल ने एक गंभीर रोल किया और दिखाया कि वो सिर्फ जोक्स नहीं, एक्टिंग भी कर सकते हैं। 2023 में आई Zwigato में कपिल ने एक साधारण फूड डिलीवरी बॉय का किरदार निभाया, ये फिल्म critics को भी पसंद आई। और 2024 में वो Crew में भी नज़र आए। अगर आप भी Kapil Sharma movies देखना चाहते हैं, तो ये सभी OTT चैनलों पर उपलब्ध हैं।
इन सबके अलावा जल्दी ही कपिल की नयी फिल्म Kis Kisko Pyaar Karoon 2 भी बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने वाली है।
कपिल शर्मा शो के अब तक के सबसे यादगार एपिसोड – The Kapil Sharma Show best episodes
अब आप मुझसे पूछेंगे, तो मैं तो यही कहूँगी कि फिल्मों से कपिल का ये शो मुझे बेहद ज़्यादा पसंद है। दरअसल, इस शो के कुछ एपिसोड (The Kapil Sharma Show best episodes) ऐसे हैं, जिन्हें बार-बार देखने का मन करता है और बार बार उतनी ही हंसी आती है। अगर आप भी अब तक के बेस्ट एपिसोडों के साथ दोबारा हंसना चाहते हैं, तो उनकी लिस्ट मैं यहां दे रही हूँ।

- सलमान खान, अरबाज़ खान और सलीम खान – खान फैमिली की जबरदस्त केमिस्ट्री, सलीम साहब के witty जवाब और सलमान की lazy comedy – ये एपिसोड अब तक बेस्ट है।
- रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय और अनुष्का शर्मा (Ae Dil Hai Mushkil एपिसोड) – रणबीर की शरारतें और दोनों हिरोइनों यानि ऐश्वर्या और अनुष्का का उनको तंग करना और उनका रणबीर की पोल्ल खोलना इस एपिसोड में सब कमाल था।
- करीना कपूर और अक्षय कुमार (Good Newwz प्रमोशन) – कपिल की करीना के साथ फ्लिर्टिंग और और अक्षय के प्रैंक के साथ कपिल शर्मा की कॉमेडी का मिला जुला आनंद।
- अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन और चंकी पांडे (Housefull 4 Cast) – इन चारों की जुगलबंदी और कपिल की होस्टिंग इस एपिसोड को एक ब्लॉकबस्टर बना देती है।
- रणबीर कपूर और नीतू कपूर (Netflix एपिसोड) – ये Netflix का पहला एपिसोड है, जिसमें मां-बेटे की शानदार बॉन्डिंग और नीतू कपूर के अपने बच्चों को लेकर किये गए खुलासे, इस एपिसोड को और मज़ेदार बनाते हैं।
- कपिल शर्मा की शादी स्पेशल – कपिल और गिन्नी की शादी के बाद, शो की टीम द्वारा कपिल की शादी को लेकर की गई मस्ती और इमोशनल बॉन्डिंग इस एपिसोड में देखने लायक है।
- करण जौहर, परिणीति चोपड़ा और बादशाह (Netflix) – करण के ताने, परिणीति की चुलबुली बातों और बादशाह के cool vibes ने इस एपिसोड को एक अलग ही लेवल पर पहुंचा दिया था, इसे आप दोबारा देखेंगे, तो भी चेहरे पर हंसी ज़रूर आएगी।
- आमिर खान (Netflix स्पेशल) – आमिर खान की मौजूदगी टीवी पर कम ही होती है, ऐसे में कपिल शर्मा के इस शो में उन्होंने अपने perfectionist के टैग से हटकर काफी मस्ती भरे अंदाज़ में सबको चौंका दिया था।
- मीका सिंह और दलेर मेहंदी – म्यूज़िक, मस्ती और पंजाबियों से भरा ये एपिसोड शो को एक कॉन्सर्ट बना देता है।
The Kapil Sharma Show के इन एपिसोडों को आप Netflix और कुछ को Sony LIV OTT प्लेटफॉर्मों पर देख सकते हैं।
वैसे कपिल शर्मा के शो जहां सभी को हंसाते हैं, वहीँ उनसे जुड़ी एक दुखद खबर भी सामने आई, हाल ही में उनके कनाडा के ‘Kap’s Cafe’ में फायरिंग की घटना हुई। इस घटना को स्टाफ ने “heartbreaking” बताया और कहा कि वे इस हिंसा के सामने झुकेंगे नहीं। हालांकि अच्छी बात ये है कि देर रात हुई इस फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ, पर टीम ने साफ कहा कि वो इस कैफ़े को हमेशा प्यार और समुदाय का प्रतीक बनाए रखेंगे।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।