Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi सीरियल एक समय में काफी पसंद किया गया था, और लगभग हर घर में चलता था, इस शो को साल 2000 में शुरू किया गया था और अब 25 साल बाद Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 भी आने वाला है, इसी के साथ KSBKBT OTT Release की जानकारी भी सामने आयी है, आगे इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: Vivo के 100X जूम वाले फोन की सेल आज शुरू, इस वेबसाइट पर मिल रहा धांसू डिस्काउंट
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 फिर आ रहा टीवी पर
हाल ही में जानकारी सामने आयी है, जिसके अनुसार KSBKBT 2 फिर से टीवी पर आने वाला है। ये शो 25 साल बाद कमबैक कर रहा है, और इसकी पुरानी यादों को बरकरार रखने के लिए इस बार भी लीड रोल में Smriti Irani और Amar Upadhyay को ही रखा गया है। इस शो के सीजन 2 को आप 29 जुलाई, 2025 से StarPlus चैनल पर देख पाएंगे।
KSBKBT 2 कास्ट
जैसा कि हमनें बताया है, कि इस सीरियल में लीड रोल में Smriti Irani और Amar Upadhyay नजर आने वाले हैं। इनके अतिरिक्त, सीरियल में Shakti Anand, Gauri Pradhan, Hiten Tejwani, Kamalika Guha Thakurta, और Ketaki Dave को कास्ट किया गया है।
KSBKBT OTT
नया सीजन तो 29 जुलाई से StarPlus पर शुरू हो रहा है, लेकिन जिन लोगों ने अभी तक इसका पहला सीजन नहीं देखा है, या जो अपनी पुरानी यादों को ताजा करना चाहते हैं, उन्हें बता दें कि पहले सीजन को OTT पर रिलीज कर दिया गया है, और जो इसे देखना चाहते हैं, वो JioHotstar पर देख सकते हैं।
ये पढ़ें: Avatar 3 की पहली झलक देख आपके भी उड़ेंगे होश, इस तारीख को थिएटर में मचाएगी धूम
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।