कभी कभी हमारी Gen-Z को Netflix और Prime की दुनिया में सादगी और पुरानी चीज़ें भी पसंद आ जाती हैं। ऐसा ही कुछ हो रहा है, OTT दुनिया में। जब फेवरेट OTT सीरीज़ का नाम सुनते ही हमारे मन में तुरंत ‘Mirzapur’, ‘Panchayat’, ‘Gullak’ जैसे नाम आते हैं, लेकिन तभी कोई 39 साल पुराना शो इस नई पीढ़ी को खुद की कहानी से बांध ले, तो मान लीजिए, वो सिर्फ शो नहीं, जादू है। इस शो का नाम है – Malgudi Days।
ये एक 39 साल पुराना TV शो है, जो हमारे पैदा होने से पहले 1986 में Doordarshan पर आया करता था और आज ये डिजिटल एरा में फिर से वायरल हो रहा है। आपने सोचा, ऐसा क्यों? आइये जानते हैं पूरी कहानी !
Malgudi Days का नाम सुनते ही एक मीठी सी मुस्कान चेहरे पर आ जाती है। R.K. Narayan की कहानियों पर आधारित इस सीरीज़ को जब पहली बार बनाया गया था, तब पैसों की तंगी थी, लेकिन कंटेंट में अमीरी भरपूर थी। यही वजह है कि आज भी लोग इसे Amazon Prime और YouTube पर देखना पसंद करते हैं।
फास्ट एक्शन वेब-सीरीज़ की दुनिया में सादगी के कारण स्टार बना Malgudi Days
OTT की दुनिया में जहां dark thrillers और action-packed series ज़्यादा देखी जाती हैं, वहीँ Malgudi Days जैसे शो ये साबित करते हैं कि सादगी और अच्छा कंटेंट ही असली ताकत होती है। इसकी कहानियाँ आपके दिल को छूती हैं। इस शो का अपने समय पर लोगों ने इतना प्यार दिया कि कर्नाटक का Arasalu Station, Malgudi Station बन गया।
आज की युवा पीढ़ी जो OTT पर thrill या क्राइम या Sci-fi वेब सीरीज़ की दीवानी है, उसे भी Malgudi Days बेहद पसंद आ रहा है। इसका कारण है इसकी timeless storytelling, जिसमें ना कोई तामझाम है, ना झूठा दिखावा, सिर्फ कहानियाँ हैं और भी दिल से पेश की गयी।

IMDB Rating में सबसे आगे
जब हम किसी अच्छे शो को देखने की बात करते हैं, तो उसकी IMDB रेटिंग से उसे जांचते हैं। यहां आपको यकीन नहीं होगा कि Malgudi Days को 9.4 की IMDB रेटिंग मिली है, तो समझ जाइए कि ये सिर्फ nostalgia नहीं, content का भी बादशाह है। इसने Mirzapur, Gullak और The Family Man के शौकीनों को भी अपना फैन बना लिया है।
Amazon Prime पर आप इसके सभी एपिसोड्स देख सकते हैं। अगर आपके पास सीयक सब्सक्रिप्शन नहीं है, तो आप YouTube पर भी इसके पुराने एपिसोड्स मुफ्त में देख पाएंगे। लेकिन बेहतर अनुभव आपको Amazon Prime पर मिलेगा।