Mirzapur की दुनिया अब OTT तक सीमित नहीं रहेगी। Prime Video की इस सुपरहिट क्राइम सागा का अगला अध्याय जल्द ही सिनेमाघरों में धमाका करने वाला है। Mirzapur: The Film की शूटिंग बनारस में शुरू हो चुकी है, जहां Shweta Tripathi एक बार फिर अपने फैंस की फेवरेट किरदार गोलू गुप्ता के रूप में लौट आई हैं।
श्वेता ने कहा, “गोलू मेरे लिए एक किरदार नहीं, एक साथी रही हैं। उनका सफर मेरे साथ बढ़ा है। बनारस में शूट करना बेहद इमोशनल है — ये शहर मेरी कलात्मक यात्रा का अहम हिस्सा रहा है।” उन्होंने यह भी बताया कि यहां के लोग, खाना और अपनापन उन्हें बार-बार खींच लाते हैं।
फिल्म में कौन-कौन लौट रहा है?
Mirzapur: The Film में पुराने सभी स्टार्स जैसे Pankaj Tripathi (Kaleen Bhaiya), Ali Fazal (Guddu Pandit), और Divyenndu (Munna) वापसी कर रहे हैं। वहीं, इस बार Abhishek Banerjee (Compounder) की एंट्री भी कन्फर्म हो गई है। खास बात यह है कि अब Jitendra Kumar और Ravi Kishan भी फिल्म का हिस्सा होंगे — हालांकि उनके रोल को अभी सीक्रेट रखा गया है।
फिल्म का निर्देशन Gurmmeet Singh कर रहे हैं, जबकि इसे Excel Entertainment और Puneet Krishna ने क्रिएट किया है।

ये पढ़ें: Raja Saab Trailer Release: इस हॉरर फिल्म में दिखेगी Prabhas vs Sanjay Dutt की सबसे खतरनाक भिड़ंत
2026 में होगा सिनेमाघरों में धमाका
फिल्म का थिएट्रिकल रिलीज़ 2026 में तय है और इसके बाद ये Prime Video streaming release के रूप में आएगी। खबर है कि ये फिल्म prequel-style story भी हो सकती है, जिसमें Mirzapur की कहानी को “back in time” ले जाया जाएगा।
फैंस के लिए ये सिर्फ एक मूवी नहीं, बल्कि Indian crime drama universe की सबसे बड़ी वापसी है – “बड़ा पर्दा, बड़ा बदला और पहले से भी ज़्यादा Mirzapur!”

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।