अगर आप भी हर महीने Jio, Airtel या Vodafone Idea (Vi) से रिचार्ज करवाते हैं, तो दिसंबर 2025 आपके लिए झटका लेकर आ सकता है। हाल ही में सामने आयी रिपोर्ट्स के अनुसार, टेलीकॉम कम्पनियाँ अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लानों (prepaid recharge plans) की कीमतें बढ़ाने की तैयारी में हैं।
सूत्रों का कहना है कि ये tariff hike (शुल्क का बढ़ना) करीब 10 से 12 प्रतिशत तक हो सकता है। यानि जो प्लान आज ₹199 का है, वही अगले महीने ₹219 तक जा सकता है। वहीं 84 दिन वाले 2GB डेटा प्लान की कीमत ₹949 से ₹999 तक पहुंच सकती है।

टेक टिप्स्टर अभिषेक यादव ने भी अपने X अकाउंट पर बताया कि देश में mobile data plans की दरें जल्द बढ़ सकती हैं। वहीं DealBee Deals नामक डील ट्रैकर ने दावा किया है कि ये बदलाव 1 दिसंबर 2025 से लागू हो सकता है। हालांकि, Jio, Airtel या Vi में से किसी ने भी अभी तक recharge plans की कीमतों को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
ये भी पढ़ें: New Adhaar Update Rules: अब बिना आधार सेंटर जाए करें Aadhaar Update, जानें 1 नवंबर से क्या-क्या बदला

क्यों बढ़ाए जा रहे हैं recharge plans के दाम?
दरअसल, टेलीकॉम कंपनियों पर 5G नेटवर्क और इंफ्रास्ट्रक्चर में लगातार निवेश का दबाव है। इसके अलावा, वे average revenue per user (ARPU) बढ़ाने के लिए भी रणनीति बना रही हैं। यही वजह है कि कंपनियां धीरे-धीरे अपने सस्ते एंट्री-लेवल recharge plans बंद कर चुकी हैं, ताकि यूज़र्स को महंगे पैक खरीदने पड़ें।
ये पढ़ें: Jio दे रहा है ₹35,000 वाला Google Gemini AI Pro Plan बिल्कुल फ्री! जानिए कैसे मिलेगा ये ऑफर
क्या सच में बढ़ेगा आपका खर्च?
रिलायंस जियो ने अपने हालिया बयान में कहा कि “फिलहाल कोई तुरंत टैरिफ वृद्धि की योजना नहीं है।” लेकिन इंडस्ट्री एनालिस्ट्स का मानना है कि दिसंबर 2025 से जून 2026 के बीच रिचार्ज प्लानों की दरों में बढ़ोतरी लगभग तय है।
ये पढ़ें: सिर्फ ₹1 में मिलेगा JioHotstar Premium? जानें क्या सच में चल रहा है Jio का ये वायरल ऑफर
अगर ऐसा होता है, तो यूज़र्स को दिसंबर से हर रिचार्ज पर थोड़ा ज्यादा पैसा देना पड़ेगा और ये सीधा असर आपके महीने के बजट पर डाल सकता है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।































