Motorola को लेकर अब तक एक धारणा बनी हुई थी — भरोसेमंद फोन, लेकिन “safe” डिजाइन और सीमित ambition। लेकिन Motorola signature के लॉन्च के साथ कंपनी ने साफ संकेत दे दिया है कि अब वह सिर्फ मुकाबले में नहीं, लीड करने की तैयारी में है।
यह कोई आम फ्लैगशिप लॉन्च नहीं है। Signature ऐसा फोन है जो specs से पहले अपनी मौजूदगी का एहसास कराता है, बेहद पतला, अलग दिखने वाला और उन यूज़र्स के लिए बनाया गया है जो सिर्फ ब्रांड नहीं, एक अलग पहचान चाहते हैं।
Motorola ने इसे सीधे प्रीमियम सेगमेंट में उतारा है, बिना “value for money” का शोर मचाए। और यही बात इसे दिलचस्प बनाती है।
कीमत और उपलब्धता (Motorola Signature price in India)
Motorola Signature को भारत में तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है:
- ₹59,999 – 12GB RAM + 256GB स्टोरेज
- ₹64,999 – 16GB RAM + 512GB स्टोरेज
- ₹69,999 – 16GB RAM + 1TB स्टोरेज
फोन 30 जनवरी से Flipkart, motorola.in और ऑफलाइन स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
लॉन्च ऑफर्स के तहत बैंक डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और नो-कॉस्ट EMI जैसे विकल्प भी दिए जा रहे हैं। इसके साथ “Signature Club” जैसी प्रीमियम मेंबरशिप भी शामिल है, जो इसे आम फ्लैगशिप से थोड़ा अलग बनाती है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
Motorola Signature की सबसे बड़ी पहचान इसका 6.99mm का अल्ट्रा-स्लिम डिजाइन है। एल्युमिनियम फ्रेम, चारों तरफ मुड़ा हुआ बॉडी डिजाइन और बेहद हल्का फील इसे हाथ में अलग अनुभव देता है।
डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.8-इंच की Extreme AMOLED स्क्रीन है, जो 165Hz रिफ्रेश रेट और बहुत तेज़ ब्राइटनेस के साथ आती है। धूप में भी स्क्रीन साफ दिखती है और Dolby Vision सपोर्ट इसे मीडिया देखने के लिए खास बनाता है।
कैमरा Motorola का सबसे बड़ा दांव है। फोन में चारों तरफ 50MP कैमरे दिए गए हैं — मेन, टेलीफोटो, अल्ट्रा-वाइड और फ्रंट। Sony के LYTIA सेंसर, 8K वीडियो रिकॉर्डिंग और AI-बेस्ड प्रोसेसिंग इसे serious photography फोन की कैटेगरी में खड़ा करते हैं।
परफॉर्मेंस के लिए इसमें Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर है, जो हाई-एंड गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए बना है। लिक्विड-मेटल कूलिंग सिस्टम लंबे समय तक परफॉर्मेंस बनाए रखने में मदद करता है।
इतनी पतली बॉडी के बावजूद फोन में 5200mAh की बैटरी दी गई है, जो 90W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। सॉफ्टवेयर के मामले में फोन Android 16 पर चलता है और Motorola ने 7 साल तक अपडेट देने का वादा किया है — जो इस सेगमेंट में अभी भी कम देखने को मिलता है।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

































