अब तक होटल, एयरपोर्ट या किसी दफ्तर में Aadhaar की फोटो कॉपी देना आम बात थी। लेकिन 2026 की शुरुआत में सरकार ने एक ऐसा कदम उठाया है, जो डिजिटल पहचान को लेकर लोगों की सोच बदल सकता है। UIDAI ने पूरी तरह नया Aadhaar App लॉन्च किया है, जिसका उद्देश्य सिर्फ सुविधा नहीं, बल्कि प्राइवेसी को भी कंट्रोल करना है।
इस नए ऐप का लॉन्च केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद और IT सचिव एस कृष्णन की मौजूदगी में हुआ। यह सिर्फ पुराने mAadhaar का नया वर्ज़न नहीं, बल्कि शुरुआत से बनाया गया नया प्लेटफॉर्म है, जो Digital Personal Data Protection (DPDP) Act के अनुरूप काम करता है। आसान शब्दों में कहें तो अब उतना ही डेटा शेयर होगा, जितना वाकई में ज़रूरी है।
ये भी पढ़ें: आपका Google Maps आपके बारे में कितना जानता है? ज़्यादातर लोग ये बात चेक ही नहीं करते
mAadhaar से क्यों हटना ज़रूरी है?
अगर आप अब भी पुराने mAadhaar ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो यह जानना ज़रूरी है कि UIDAI ने इसे धीरे-धीरे बंद करने की पुष्टि कर दी है। नया ऐप Play Store और App Store पर सिर्फ “Aadhaar” नाम से उपलब्ध है और इसमें अपने आप कोई डेटा ट्रांसफर नहीं होगा।

पुराने ऐप से ये चीज़ें नए ऐप में नहीं आएंगी:
- सेव किए गए प्रोफाइल और फैमिली लिंक
- डाउनलोड किया गया e-Aadhaar
- बायोमेट्रिक लॉक सेटिंग्स
यानी नए ऐप में आपको प्रोफाइल फिर से सेटअप करनी होगी।
प्राइवेसी बना सबसे बड़ा फीचर
2026 अपडेट की सबसे बड़ी खासियत है Selective Sharing। अब पूरा Aadhaar नंबर या पता दिखाने की ज़रूरत नहीं होगी। नया ऐप Secure QR Code बनाता है, जो सिर्फ वही जानकारी शेयर करता है, जो सामने वाले को चाहिए।
उदाहरण के लिए, अगर कहीं सिर्फ उम्र की पुष्टि करनी है, तो ऐप “Verified Age” दिखा सकता है, वो भी बिना जन्मतिथि या Aadhaar नंबर बताए। IT सचिव एस कृष्णन के मुताबिक, यह फीचर खासतौर पर Age Verification को आसान और सुरक्षित बनाता है।
ये भी पढ़ें: Instagram पर किसी ने आपको Restrict किया है या नहीं, कैसे पता करें?
mAadhaar बनाम नया Aadhaar App: क्या बदला?
नया ऐप ज़्यादा तेज़ है, ज्यादा प्रोफाइल सपोर्ट करता है और फील्ड-लेवल प्राइवेसी कंट्रोल देता है। अब मोबाइल नंबर और पता दोनों, ऐप से ही अपडेट किए जा सकते हैं, वो भी बिना इंटरनेट के ऑफलाइन वेरिफिकेशन के। लॉगिन के लिए Face Authentication और Biometric Lock जैसे फीचर भी जोड़े गए हैं।
मोबाइल नंबर अपडेट अब घर बैठे
अब तक Aadhaar से जुड़ा मोबाइल नंबर बदलने के लिए एनरोलमेंट सेंटर जाना पड़ता था। लेकिन 28 जनवरी 2026 से, यूज़र्स ऐप के अंदर ही Face Auth के ज़रिए मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं, वो भी मामूली फीस पर।
नया Aadhaar App कैसे इस्तेमाल करें?
- Play Store / App Store पर “Aadhaar” सर्च करें
- UIDAI का ऑफिशियल ऐप डाउनलोड करें (Pehchaan लोगो देखें)
- OTP से लॉगिन करें
- Face Authentication सेट करें
- एक ऐप में 5 फैमिली प्रोफाइल मैनेज करें
नया Aadhaar App सरकारी सॉफ्टवेयर के उस rare उदाहरण जैसा है, जहां सुविधा और प्राइवेसी दोनों को बराबर महत्व दिया गया है। अब देखना ये होगा कि क्या होटल और एयरपोर्ट वाकई Aadhaar की फोटो कॉपी मांगना बंद करते हैं, लेकिन शुरुआत सही दिशा में होती दिख रही है।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

































