लंदन बेस्ड टेक कंपनी Nothing ने आखिरकार अपना नया स्मार्टफोन Nothing Phone (3a) Lite लॉन्च कर दिया है। ये कंपनी के Phone (3) सीरीज़ का सबसे किफायती मॉडल है। इससे पहले कंपनी इसमें Phone (3), Phone (3a) और Phone (3a) Pro लॉन्च कर चुकी है। ये नया फोन आज ग्लोबली लॉन्च हुआ है और कंपनी ने पुष्टि की है कि Nothing Phone (3a) Lite India launch नवंबर 2025 में होगा।
ये भी पढ़ें: Apple का सस्ता iPhone भी बनेगा ‘Pro’, iPhone 17e में आएगा वही फीचर जिसने सबका दिल जीता
कीमत और उपलब्धता (Nothing Phone (3a) Lite price in India)
Nothing Phone (3a) Lite की कीमत यूरोप में €249 (लगभग ₹25,500) रखी गई है, जो 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। वहीं, 8GB + 256GB मॉडल की कीमत €279 (लगभग ₹28,600) है। फिलहाल इसकी सेल यूरोप और UK में शुरू हो चुकी है और भारत में ये जल्द ही लॉन्च होगा।

Nothing Phone (3a) Lite specifications
डिज़ाइन और डिस्प्ले
Nothing की पहचान बन चुके ट्रांसपेरेंट (पारदर्शी) डिज़ाइन और ग्लिफ इंटरफ़ेस (Glyph lighting) को इस फोन में भी बरकरार रखा गया है। फोन में 6.77-इंच FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। डिस्प्ले के साथ फ्रंट और बैक दोनों तरफ Panda Glass protection भी मिलती है।
परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर
यह फोन MediaTek Dimensity 7300 Pro चिपसेट से लैस है। ये वही चिपसेट जो CMF Phone 2 Pro में भी मौजूद है। इसमें 8GB RAM के साथ 8GB वर्चुअल RAM और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।
सॉफ्टवेयर की बात करें तो, ये Android 15 आधारित Nothing OS 3.5 पर चलता है और कंपनी ने इस पर 3 साल के Android OS अपडेट और 6 साल के सिक्योरिटी पैच देने का वादा किया है।
ये भी पढ़ें: Lava का ये फोन ₹7,000 में हूबहू iPhone जैसा – पर असली खेल है अंदर का
कैमरा और बैटरी
फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी Samsung सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलेगा। वहीं सेल्फी के लिए भी इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
पावर की बात करें तो, उसके लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फ़ास्ट चार्जिंग और 5W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि 20 मिनट में बैटरी 50% तक चार्ज हो जाती है, लेकिन चार्जर बॉक्स में शामिल नहीं है।
अन्य फीचर
Nothing Phone (3a) Lite में Essential Key और Essential Space जैसे AI-पावर्ड टूल्स भी दिए गए हैं जो यूज़र्स को तेज़ी से नोट्स, वॉयस रिकॉर्डिंग और आइडियाज़ सेव करने में मदद करते हैं। साथ ही, फोन को IP54 rating दी गई है जिससे यह धूल और छींटों से सुरक्षित रहता है।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।
































