OnePlus ने आखिरकार अपना नया फ्लैगशिप OnePlus 15 चीन में लॉन्च कर दिया है। और सच कहें तो, इस बार कंपनी ने डिज़ाइन, परफॉर्मेंस और डिस्प्ले तीनों ही जगहों पर कमाल किया है। कई लोगों ने ध्यान दिया होगा कि OnePlus ने 14 को स्किप किया और इसका कारण भी जानना चाहते होंगे। दरअसल, चीन में 4 अंक को अशुभ माना जाता है, इसी लिए कंपनी ने सीधे 15 पर जंप मारा है।
ये पढ़ें: Upcoming Phones in November 2025: OnePlus से iQOO तक धमाकेदार लॉन्च की लिस्ट देखें
OnePlus 15 कीमतें और उपलब्धता
अभी ये फोन सिर्फ चीन में उपलब्ध है, जहां 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 3,999 युआन (लगभग ₹49,500) है। OnePlus 15 India launch नवंबर के मध्य तक हो सकता है। अगर इससे पहले कोई और कंपनी भारत में फ्लैगशिप फोन नयी लायी, तो यह भारत का पहला Snapdragon 8 Elite Gen 5 smartphone भी हो सकता है। इसमें और वैरिएंट भी सामने आये हैं, जिनकी कीमतें आप नीचे देख सकते हैं –
- 12GB + 256GB – 3999 युआन (लगभग ₹49,500)
- 16GB + 256GB – 4299 युआन (लगभग ₹53,300)
- 12GB + 512GB – 4599 युआन (लगभग ₹57,000)
- 16GB + 512GB – 4899 युआन (लगभग ₹60,700)
- 16GB + 1TB – 5399 युआन (लगभग ₹67,900)

दमदार परफॉर्मेंस और गेमिंग के लिए नई तकनीक
इस फोन में नया Snapdragon 8 Elite Gen 5 chipset दिया गया है, जो अभी तक का सबसे पावरफुल प्रोसेसर है। इसके साथ G2 gaming chip भी मिलता है, जो नेटवर्क लेटेंसी को 65% तक कम करता है और गेम अपडेट स्पीड को 71% तक बढ़ा देता है। कंपनी के अनुसार, ये फोन Valorant Mobile National Tournament का ऑफिशियल डिवाइस है।
ये पढ़ें: Lava का ये फोन ₹7,000 में हूबहू iPhone जैसा – पर असली खेल है अंदर का
डिस्प्ले भी दमदार है
6.78-इंच 1.5K AMOLED LTPO डिस्प्ले के साथ ये फोन 165Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। ये OnePlus के इतिहास में पहली बार है, जब कोई डिवाइस 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ आया है। इसके अल्ट्रा नैरो 1.15mm बेज़ेल और “Oriental Display 3.0” टेक्नोलॉजी यूज़र को बहुत ही इमर्सिव अनुभव देने के लिए सक्षम बनाती है। साथ ही इसमें True Hardware 1 nit Dark Mode और लो ब्लू लाइट फिल्टर मिला है, जो आँखों के आराम के लिए बेहद उपयोगी है।
कैमरा सेक्शन में भी बड़ी छलांग
इस बार OnePlus ने Hasselblad branding को अलविदा कह दिया है। फोन में कंपनी का नया DetailMax (Lumo) Imaging Engine शामिल है। इसमें तीन-तीन 50MP के सेंसर हैं – प्राइमरी, अल्ट्रा वाइड और पेरिस्कोप टेलेफोटो। साथ ही 4K 120fps Dolby Vision वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट भी मिलता है। फ्रंट में 32MP कैमरा है, जो 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है।

डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी
OnePlus 15 का डिज़ाइन “Dune Aesthetic” कॉनसेप्ट पर आधारित है। मेटल क्यूब कैमरा मॉड्यूल के साथ इसका nano-ceramic metal frame बेहद प्रीमियम फील देता है। यह IP66/68/69/69K रेटिंग के साथ dust और water resistant भी है।
ये पढ़ें: Geekbench पर iQOO Neo 11 के स्पेसिफिकेशन लीक, लेकिन क्या यह उम्मीदों पर खरा उतरेगा?
बैटरी और चार्जिंग स्पीड
फोन में 7300mAh Glacier Battery दी गई है जो 120W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि सिर्फ 5 मिनट की चार्जिंग में 6 घंटे तक का स्ट्रीमिंग हो सकता है, यानि चार्जिंग की चिंता भी अब खत्म।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।


































