OnePlus अपने अगले फ्लैगशिप OnePlus 15 को जल्दी ही चीन में लॉन्च कर सकता है। लेकिन लॉन्च से पहले इस फोन की चर्चा काफी ज़्यादा हो रही है और इसका कारण है इसमें होने वाले बड़े बदलाव। हाल ही में सामने आई रिपोर्ट्स और OnePlus 15 leaked design की तस्वीरों ने टेक जगत में हलचल मचा दी है। कंपनी इस बार अपने पारंपरिक गोल कैमरा मॉड्यूल को छोड़कर एक नए रेक्टैंगुलर कैमरा आइलैंड के साथ आ रही है, जिसमें तीन कैमरे दिए जाएंगे।
ये पढ़ें: OPPO F31 Series लॉन्च: क्या डिज़ाइन और बैटरी के दम पर जगह बनाएंगे ये फोन?
नया डिज़ाइन और कलर ऑप्शंस
लीक हुई इमेज के अनुसार, OnePlus 15 के रियर पैनल पर इस बार एक अलग स्क्वायर-शेप कैमरा मॉड्यूल होगा। इसमें दो कैमरे एक वर्टिकल लाइन में और तीसरा कैमरा उसके बगल में दिख रहा है। ये कैमरा मॉड्यूल पिछले कुछ सालों से Hasselblad के साथ आने वाले कैमरों और गोल कैमरा मॉड्यूल से काफी अलग है। इसके कारण डिज़ाइन में एक बड़ा बदलाव महसूस किया जा सकता है। इसी मॉड्यूल में LED फ्लैश नीचे की तरफ है।
वहीँ लीक हुई तस्वीर में डिज़ाइन के अलावा आप फोन के तीन रंगों को भी देख सकते हैं – काला (Absolute Black), टाइटेनियम (Dune), और बैगनी (Mist Purple)। इनमें से Dune को कंपनी “हीरो कलर” के तौर पर प्रमोट कर सकती है।

OnePlus 15 स्पेसिफिकेशन
OnePlus 15 में 6.78-इंच की फ्लैट 1.5K LTPO OLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है, जिसमें इस बार 165Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट होगा। पावर के लिए इसमें नया Snapdragon 8 Elite 2 या Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट दिया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए भी, OnePlus 15 में ट्रिपल कैमरा सेटअप आने की उम्मीद है। इसमें 50MP का प्राइमरी लेंस, 50MP का सेकेंडरी और 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस शामिल होगा। साथ ही कंपनी यहां अपना DetailMax Engine पेश कर सकती है, जो फोटो क्वालिटी को और बेहतर बनाएगा। लेकिन इस बार Hasselblad की ट्यूनिंग नहीं होगी।
वहीँ बैटरी का आकार इस फोन में भी बढ़ गया है। सम्भावना यही है कि कंपनी इस फोन को 7,000mAh की बैटरी, 120W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश करेगी।
ये पढ़ें: Flipkart Big Billion Days 2025: Nothing Phone 3 पर ₹45,000 का डिस्काउंट, लेकिन….
लॉन्च टाइमलाइन
रिपोर्ट्स के अनुसार, OnePlus 15 launch in China अक्टूबर में हो सकता है और इसके साथ OnePlus Ace 6 भी पेश किया जाएगा। कुल मिलाकर, OnePlus 15 इस बार जल्दी लॉन्च होगा और भारत में भी इसके साल के अंत तक आने के पूरे आसार हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।