OnePlus ने भारत में अपना नया प्रीमियम स्मार्टफोन OnePlus 15R लॉन्च कर दिया है। R सीरीज़ हमेशा से उन यूज़र्स के लिए जानी जाती रही है, जो फ्लैगशिप जैसी परफॉर्मेंस चाहते हैं लेकिन “Pro” टैग की कीमत नहीं चुकाना चाहते। इस बार कंपनी ने 15R को उसी सोच के साथ पेश किया है – जहां हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर सभी पर बराबर फोकस दिखता है।
ये फोन Android 16 पर आधारित OxygenOS 16 के साथ आता है। साथ ही ये Snapdragon 8 Gen 5 के साथ आने वाला पहला फोन है। इसके अलावा 50MP Sony IMX906 कैमरा, 7400mAh बैटरी जैसे फीचर भी इसका हिस्सा हैं।

ये भी पढ़ें: OnePlus 15 रिव्यू: क्या 73,000 का ये फोन वाकई पैसा वसूल है?
OnePlus 15R कीमत और उपलब्धता
| वेरियंट | कीमत |
|---|---|
| 12GB RAM + 256GB स्टोरेज | ₹47,999 |
| 16GB RAM + 512GB स्टोरेज | ₹52,999 |
नोट:
OnePlus 15R की बिक्री 22 दिसंबर से OnePlus.in, Amazon और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर शुरू होगी। प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को ₹2,299 कीमत वाले OnePlus Nord Buds 3 फ्री में इसके साथ मिलेंगे। इसके अलावा HDFC और Axis Bank क्रेडिट कार्ड पर ₹3,000 तक का इंस्टेंट डिस्काउंट और EMI ऑप्शन भी उपलब्ध हैं।

OnePlus 15R स्पेसिफिकेशन
OnePlus 15R में 6.83-इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 60Hz से लेकर 165Hz तक के अडैप्टिव रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। हाई रिफ्रेश रेट का फायदा खासतौर पर गेमिंग और स्क्रॉलिंग के दौरान साफ नज़र आता है, जो OnePlus 15 में दिखा। साथ ही 3200Hz टच सैंपलिंग और 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस इसे प्रीमियम कैटेगरी में मज़बूत बनाते हैं।
परफॉर्मेंस की बात करें तो यह पहला स्मार्टफोन है, जिसमें Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ 12GB LPDDR5X रैम और 512GB तक UFS 4.1 स्टोरेज मिलती है। लंबे गेमिंग सेशन्स के लिए इसमें एडवांस 360° Cryo-Velocity कूलिंग सिस्टम दिया गया है। भारत के यूज़र्स के लिए Wi-Fi कनेक्टिविटी पर भी खास काम किया गया है, जिससे भीड़-भाड़ वाले नेटवर्क पर भी लैग कम हो।
ये भी पढ़ें: Google Pixel 10 खरीदने का सबसे सस्ता मौका, End of Year Sale में Pixel 9 भी ₹21,000 तक सस्ता
फोटोग्राफी करने वालों के लिए, OnePlus 15R में 50MP Sony IMX906 मेन कैमरा OIS के साथ दिया गया है, जो 4K 120fps वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। इसके साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 32MP ऑटोफोकस फ्रंट कैमरा मौजूद है। Clear Night Engine और Clear Burst जैसे फीचर्स लो-लाइट और मूविंग सब्जेक्ट्स में बेहतर रिज़ल्ट देने का दावा करते हैं।

बैटरी भी यहां एक बड़ा हाइलाइट है। फोन में 7400mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। OnePlus का कहना है कि चार साल बाद भी बैटरी की हेल्थ 80% तक बनी रहेगी।
डिज़ाइन की बात करें तो यह फोन मेटल फ्रेम और IP66, IP68, IP69 व IP69K रेटिंग के साथ आता है, यानी पानी और धूल से बेहतरीन सुरक्षा मिलती है।
इसके अलावा इसमें Oxygen OS 16 के साथ AI से जुड़े कई नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं। Google Gemini का डीप इंटीग्रेशन, Plus Mind और Mind Space जैसी सुविधाएं इसे सिर्फ एक स्मार्टफोन नहीं, बल्कि एक पर्सनल डिजिटल असिस्टेंट जैसा अनुभव देने की कोशिश करती हैं। खास बात यह है कि OnePlus 15R को भी 4 बड़े Android अपडेट और 6 साल के सिक्योरिटी पैच मिलेंगे।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

































