काफी समय से OpenAI अपने AI इमेज जनरेशन टूल को बेहतर बनाने में लगा हुआ था, और अब आखिरकार कंपनी ने GPT-4o में दमदार इमेज जनरेशन टूल की घोषणा कर दी है, जो AI से इमेज बनाने की प्रक्रिया को एक अलग ही स्तर पर ले जाएगा। आगे इस GPT-4o इमेज जनरेशन टूल के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: CNAP: टेलीकॉम कंपनियों का नया फीचर बताएगा कॉलर का सही नाम, थर्ड पार्टी ऐप्स की हो जाएगी छुट्टी
नए GPT-4o इमेज जनरेशन टूल की घोषणा
कंपनी ने अपने नए GPT-4o इमेज जनरेशन टूल की घोषणा कर दी है, जो पिछले वर्जन के मुकाबले आपको और भी बेहतर इमेज बना कर देगा। इसकी खास बात है, कि इसमें आसानी से टेक्स्ट के माध्यम से साधारण स्केच, एक जटिल इन्फोग्राफिक, और कॉमिक स्ट्रिप तक जनरेट कर पाएंगे। इसके अतिरिक्त, आप इमेज के अंदर कोई टेक्स्ट भरना चाहते हैं, तो ये टूल वो करने में भी सक्षम है।
इतना ही नहीं, बात चित करके भी अपने लिए एक इमेज तैयार कर पाएंगे। कुछ चरणों के अनुसार आप टूल को समझकर बिल्कुल जैसी इमेज आप चाहते हैं, वैसी तैयार कर सकता है। साथ ही, यदि आपको अपनी इमेज को बारीकी से बनाना है, तो ये किसी भी ऑब्जेक्ट या खास रंग वाली या बारीक विवरण वाली इमेज तैयार करने में भी माहिर हो गया है।
अपलोड की गई इमेज को भी समझने में है सक्षम
टेक्स्ट से इमेज जनरेट करने के साथ साथ इस टूल को इस तरह से भी बनाया गया है, कि ये अब बेहतर तरीके से आपके द्वारा अपलोड की गई इमेज का विश्लेषण करने में सक्षम है।
आप इसे संदर्भ के लिए कोई इमेज दे सकते हैं, और उसके आधार पर ये आपकी कमांड के अनुसार इमेज को तैयार करेगा। ये फीचर तब काम आता है, जब आप प्रोजेक्ट में एक जैसी शैली रखना चाहते हैं। टूल ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विवरणों को भी अच्छे से समझता है।
नए GPT-4o इमेज जनरेशन टूल की उपलब्धता
आप आज से ही इस टूल का उपयोग कर सकते हैं। ये इमेज जनरेशन टूल ChatGPT में प्लस, प्रो, और टीम प्लान के साथ साथ फ्री उपयोगकर्ताओं के लिए भी उपलब्ध होगा। हालांकि, एंटरप्राइज़ और शैक्षिक उपयोगकर्ताओं को इसकी पहुँच जल्द मिल जाएगी।
ये पढ़ें: Vivo T4 5G दिलाएगा बार बार चार्जिंग की झंझट से छुटकारा, मिलेगी 7300mAh की बैटरी
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।