OpenAI ने आज फिर एक नया और क्रांतिकारी AI टूल लॉन्च किया है जिसका नाम है ChatGPT Agent। ये सिर्फ चैटबॉट नहीं, बल्कि एक वर्चुअल कंप्यूटर है जो आपकी जगह मुश्किल और मल्टी-स्टेप टास्क खुद पूरा करने में सक्षम है। यानि अब AI सिर्फ बातें नहीं करेगा, बल्कि आपके लिए काम भी करेगा, वो भी बार-बार इंस्ट्रक्शन दिए बिना। आइये जानते हैं -कैसे
ये पढ़ें: ये 2 Instagram सेटिंग्स बदलते ही आपकी फीड से निगेटिविटी हो जाएगी दूर
क्या कर सकता है ये नया ChatGPT Agent AI एजेंट?
ChatGPT Agent आपके लिए कैलेंडर को स्कैन करके क्लाइंट मीटिंग्स की तैयारी करने में मदद कर सकता है, परिवार के लिए नाश्ते की शॉपिंग प्लान कर सकता है, और यहां तक कि विभिन्न कंपनियों की तुलना करके, एक अच्छी रिपोर्ट भी तैयार कर सकता है। इसके पास Operator और Deep Research जैसे OpenAI टूल्स की मिली जुली ताकत है।
कंपनी ने इसके डेमो में दिखाया है कि ये Google Calendar से डेट चेक करके OpenTable पर रेस्टोरेंट बुक कर सकता है। यूज़र बीच में बदलाव कर सकते हैं, जैसे दूसरी रेस्टोरेंट कैटेगरी जोड़ना।
रिसर्च लीड ईसा फुलफोर्ड ने इसके बारे में ये बताया कि शॉपिंग में ये टूल Operator से बेहतर परफॉर्म करता है, जबकि प्रोडक्ट लीड यश कुमार ने इसे ऑफिस पार्किंग जैसे छोटे कामों में यूज़ करना शुरू कर दिया है।
ये AI Agent कितना सुरक्षित है ?
ChatGPT Agent कोई भी बड़ा काम करने से पहले यूज़र से परमिशन लेता है, जैसे ईमेल भेजना या बुकिंग करना। फाइनेंशियल साइट्स पर Watch Mode ऑन रहता है, जिससे टूल सिर्फ उसी टैब में काम करता है।
लेकिन फिलहाल ये फीचर Pro, Plus और Team यूज़र्स के लिए ही जारी किया गया है। हालांकि कंपनी जल्द ही इसे Enterprise और Education यूज़र्स को भी इस्तेमाल करने का मौका देगी।
ये पढ़ें: किसी का Deleted Instagram पोस्ट या स्टोरी कैसे देखें? जानिए आसान तरीके
ChatGPT Agent AI, बाधित टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक बड़ा बदलाव है। अगर आपको मार्वल मूवीज़ में आयरन मैन का J.A.R.V.I.S. याद हो तो, कह सकते हैं कि टेक्नोलॉजी सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं रही, अब ये आपके लैपटॉप में भी होगी।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।