इंटरनेट पर कुछ दिनों से OpenAI चर्चा का विषय बनी हुई है। 10 फरवरी, 2025 को Elon Musk ने इस कंपनी को खरीदने का प्रस्ताव रखा था। हालांकि, ये प्रस्ताव उन्होंने सीधे न रख कर कुछ निवेशकों के एक समूह के माध्यम से किया था। यह पेशकश कंपनी की गैर-लाभकारी शाखा के लिए थी।
ये पढ़ें: OPPO Find X9 सीरीज में हो सकती है, नए मेंबर की एंट्री, Find X8 में नहीं होगा Mini वेरिएंट शामिल
Sam Altman का इस प्रस्ताव पर जवाब
Reuters की एक रिपोर्ट के अनुसार OpenAI के CEO Sam Altman ने इस वाक्या के बाद 11 फरवरी 2025 को स्पष्ट करते हुए कहा कि उन्हें, आधिकारिक तौर पर Elon Musk द्वारा कुछ नहीं मिला है। CEO ने कंपनी के कर्मचारियों के लिए भी एक ज्ञापन जारी किया, जिसमें उन्होंने बताया कि “Elon एक प्रतिस्पर्धी एआई कंपनी चलाते हैं, और उनके कार्यों” का उद्देश्य ओपनएआई को कमजोर करना है क्योंकि कंपनी “बहुत प्रगति कर रही है।”
Elon Musk के वकील के अनुसार चार पन्नो का आशय पत्र भेजा गया है
इसके जवाब में Musk के वकील मार्क टोबेरॉफ ने एक Reuters को एक बयान दिया जिसमें उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने सोमवार को ईमेल के माध्यम से एक ऑफिशियल ऑफर भेजा था। ये ईमेल OpenAI के बाहरी वकील Rosen & Katz, Lipton, और Wachtell को भेजा गया था। ईमेल में चार पन्नो का पत्र था, जिसमें OpenAI के असेट्स को खरीदने की बात कही गई थी, और उस पत्र को कुछ इन्वेस्टर द्वारा साइन किया गया था, जिसमें xAI, Baron Capital Group, Valor, Vy Capital, और Atreides जैस कई इन्वेस्टर शामिल हैं।
मार्क टोबेरॉफ के अन्य बयान में उन्होंने कहा है, कि , “Sam Altman ने Open AI के अन्य बोर्ड सदस्यों से यह प्रस्ताव देने या न देने का फैसला किया है या नहीं, यह हमारे नियंत्रण से बाहर है।” वहीं दूसरी ओर Sam Altman ने भी एक बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है, कि जो गैर-लाभकारी संगठन OpenAI की देख रख करता है, वो बिक्री के लिए नहीं है। “मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं है। मेरा मतलब है, यह हास्यास्पद है।”
कुछ लोगों को इसकी जानकारी नहीं होगी, उन्हें बता दें, कि कुछ दिनों से Alon Musk और Sam Altman के बीच एक कानूनी तकरार चल रही है। एक ओर Musk द्वारा OpenAI पर अविश्वास उल्लंघन का आरोप लगाया गया है, ताकि इसे लाभकारी निगम बनने से रोका जा सकें। दूसरी ओर OpenAI एक लाभकारी संगठन बनने के लिए $40 बिलियन जुटाने में लगा हुआ है।
ये पढ़ें: JioCoin क्या है, और कैसे मुफ्त में इसे कमा के हर महीने हजारों रुपए बचा सकते हो?
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।