14 जुलाई से फिर एक नया सप्ताह शुरू हो गया है, और अब धड़ल्ले से इस हफ्ते भी OTT पर कई फिल्में और वेबसीरीज़ धूम मचाएगी, जिनमें आपको एक्शन, थ्रिल, कॉमेडी, ड्रामा का भरपूर मजा मिलने वाला है। आगे इस लेख में हमनें इस हफ्ते रिलीज होने वाले OTT (OTT Release This Week) 14 जुलाई से 20 जुलाई तक की लिस्ट साझा की है, जिनमें कई शानदार फिल्मों और सिरीज़ के नाम शामिल हैं।
ये पढ़ें: Vivo X Fold 5 इस कीमत पर हो गया भारत में लॉन्च, मिल रहें ये वाले धांसू फीचर्स
OTT Release This Week: 14 जुलाई से 20 जुलाई तक
- Bhairavam
- Kuberaa
- Special Ops Season 2
- The Bhootnii
- Vir Das: Fool Volume
Bhairavam
ये एक तेलुगु एक्शन फिल्म है, जो 18 जुलाई, 2025 को ZEE5 पर रिलीज हो रही है। फिल्म में लीड रोल में Bellamkonda Sai Sreenivas, Manchu Manoj, और Nara नजर आने वाले हैं। फिल्म में Devipuram के एक मंदिर की जमीन के घोटाले की कहानी को दिखाया गया है, जिसमें एक शक्तिशाली जमींदार परिवार के एक संघर्ष कर रहे लड़के और एक भ्रष्ट नेता को बताया गया है, कि कैसे वो इस जमीन को हड़पने की प्लानिंग करते हैं।
Kuberaa
OTT Release This Week 14 जुलाई से 20 जुलाई तक की लिस्ट में ये दूसरी फिल्म है, जिसे 18 जुलाई, 2025 को Amazon Prime Video पर रिलीज किया जा रहा है। फिल्म में Dhanush, Nagarjuna, Rashmika Mandanna, Jim Sarbh को कास्ट किया गया है। फिल्म में एक बिलेनियर की कहानी को दिखाया गया है, जो किसी भी गरीब को परेशान करने से पहले एक बार भी नहीं सोचता है। वहीं Dhanush एक भिखारी का किरदार निभा रहे हैं, और Nagarjun मुंबई में एक CBI ऑफिसर के किरदार में नजर आयेंगे।
Special Ops Season 2
ये Special Ops का दूसरा सीजन है, जिसे 18 जुलाई, 2025 को JioHotstar पर रिलीज किया जा रहा है। पहले की तरह इस सीजन में भी थ्रिल और एक्शन देखने को मिलेगा। इस सीजन में Kay Kay Menon एक बुद्धिमान एजेंट की भूमिका में नजर आयेंगे, और Himmat और उसकी टीम एक अदृश्य दुश्मन से लड़ रही है, जो साइबर उलंघन करना चाहता है, जिससे वैश्विक स्तर पर कई समस्याएं खड़ी हो सकती है।
The Bhootnii
Sanjay Dutt की The Bhootnii एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसमें भूतनी का किरदार Mouny Roy निभा रही है। इस फिल्म को 18 जुलाई, 2025 को ZEE5 पर रिलीज किया जा रहा है। फिल्म में दिल्ली का एक कॉलेज (काल्पनिक) बताया गया है, जहां वर्जिन ट्री की कहानी फेमस है, कि वेलेंटाइन डे पर अपना प्यार मांगने से वो सच्चा प्यार दिला देता है। शांतनु उसी कॉलेज का एक स्टूडेंट है, जिसका ब्रेकअप हो जाता है, और सच्ची मोहब्बत की गुहार लगाता है, जिससे मोहब्बत नाम की भूतनी उसके प्यार में पड़ जाती है। आखिर में फिल्म थोड़ी इमोशनल हो जाती है।
Vir Das: Fool Volume
OTT Release This Week 14 जुलाई से 20 जुलाई तक की लिस्ट में ये आखिरी नाम है, जिसे 18 जुलाई, 2025 को Netflix पर रिलीज किया जा रहा है। ये एक कॉमेडी शो है, जिसे अलग अलग देशों में फिल्माया गया है। इसमें आपको कॉमेडी करते हुए Vir Das नजर आयेंगे, और उनके जोक्स पर हस्ती हुई जनता देखने को मिलेगी। यदि आपको कॉमेडी शो पसंद है, तो आप इसे देख सकते हैं।
ये पढ़ें: ये AI Image Generator Tools इंटरनेट पर मचा रहें बवाल, आखिरी वाला कमाल का
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।