नए हफ्ते के साथ OTT पर फिर एक बार नई फिल्में और शो धमाल मचाने आ रहे हैं, जिनमें से कुछ में भरपूर ड्रामा तो कुछ में शानदार थ्रिल मिलेगा। इसी के साथ इस वीकेंड आपको एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिलने वाला है। आगे हमनें OTT Release This Week 21 जुलाई से 27 जुलाई तक के कुछ खास फिल्मों और शो की जानकारी साझा की है, जिनके बारे में आगे विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: Realme का ये फोन 6300mAh बैटरी के साथ लॉन्च, कीमत 10 हजार से भी कम
OTT Release This Week 21 जुलाई से 27 जुलाई तक
- The Society
- Mandala Murders
- Rangeen
- Sarzameen
- Maargan
The Society
ये एक रियलिटी शो है, जिसे 21 जुलाई, 2025 को JioHotstar पर रिलीज किया गया है। इस शो को स्टैंड अप कॉमेडियन Munawar Faruqui होस्ट कर रहे हैं। शो में 25 कंटेस्टेंट होंगे, जिन्हें Royals, Regulars, और Rags नाम से टीम ग्रुप्स में बांटा जाएगा। शो के दौरान इन कंटेस्टेंट्स की शक्ति और बुद्धि की परीक्षा ली जाएगी। Royals को विलासिता और शक्ति मिलेगी, वहीं Regulars को मध्यम-स्तरीय जीवन के लिए संघर्ष करना होगा, और Rags ग्रुप वाले रग्स कठोर परिस्थितियों से जूझते हुए आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे।
Mandala Murders
OTT Release This Week 21 जुलाई से 27 जुलाई तक की लिस्ट में ये दूसरी सिरीज़ है, जिसे 25 जुलाई, 2025 को Netflix पर रिलीज किया जा रहा है। फिल्म में लीड रोल में Vaani Kapoor नजर आएगी, जो Rhea Thomas नामक एक डिटेक्टिव का किरदार निभा रही है, और अपने पार्टनर Vikram Singh (Vaibhav Raj Gupta) के साथ मिल कर अलग अलग मिस्टीरियस केसेस को सॉल्व करती है। इस बीच आपको भरपूर थ्रिल मिलने वाला है।
Rangeen
ये एक इमोशनल ड्रामा होने वाला है, जिसमें एक शादीशुदा जोड़े की कहानी को दिखाया गया है। फिल्म में पत्नी का एक मेल एस्कॉर्ट के साथ अफेयर चल रहा होता है, जिसके बारे में उसके पति को पता चल जाता है। इसके बाद वो भी इसी पेशे में जाने का फैसला करता है, जिससे उससे जुड़े लोगों की लाइफ भी अफेक्ट होने लगती है। इस ड्रामा को 25 जुलाई, 2025 को Prime Video पर रिलीज किया जा रहा है।
Sarzameen
इस फिल्म को 25 जुलाई, 2025 को JioHotstar पर रिलीज किया जा रहा है, जिसमें भरपूर थ्रिल और एक्शन देखने को मिलेगा। इसमें लीड रोल में Ibrahim Ali Khan नजर आएंगे, और उनकी मां का किरदार Kajol निभा रही है। फिल्म में Ibrahim अपने पिता से बहुत प्यार करता है, और स्नेह की चाहत रखता है, लेकिन उसके पिता मिलिट्री अधिकारी के पद पर होते हैं, इसलिए उसे ये नहीं मिल पाता है। इसी गुस्से में वो अपने ही पिता के लिए सबसे बड़ा दुश्मन बन जाता है।
Maargan
OTT Release This Week 21 जुलाई से 27 जुलाई तक की लिस्ट में ये आखिरी फिल्म है, जिसे 25 जुलाई, 2025 को Prime Video पर रिलीज किया जा रहा है। फिल्म में Vijay Antony लीड रोल में नजर आ रहे हैं, वें फिल्म में एक सीनियर पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं। इसमें maargan के एक पुराने केस की कहानी को बताया गया है, जिसे Vijay द्वारा फिर से रिओपन किया जाता है। हालांकि, फिल्म में विलन काफी स्मार्ट होता है, और पुलिस वालों से एक कदम आगे होता है, लेकिन कई गुत्थियों को सुलझा कर पुलिस उस तक पहुंच ही जाती है।
ये पढ़ें: Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 फिर आ रहा टीवी पर, पहला सीजन इस OTT पर है उपलब्ध
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।