अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो हर हफ्ते ये सोचते हैं कि इस बार OTT पर क्या नया देखने को मिलेगा, तो तैयार हो जाइए क्योंकि OTT release this week आपके लिए लेकर आ रहा है ढेर सारी नई कहानियाँ, रोमांचक ट्विस्ट और शानदार परफॉरमेंस। इस हफ्ते की लिस्ट में सबकुछ है, ऐतिहासिक डॉक्यू-सीरीज़, इमोशनल ड्रामा, हाई-ऑक्टेन थ्रिलर, पॉलिटिकल ड्रामा और असली घटनाओं पर आधारित आपको आखिर तक जोड़े रखने वाली कहानियाँ। तो चाहे आप थिएटर का रास्ता चुनें या घर पर आराम से कंबल में लिपटकर स्ट्रीमिंग का मज़ा लें, इस हफ्ते का एंटरटेनमेंट पैकेज आपको निराश नहीं करेगा।
ये पढ़ें: सच्ची कहानियों पर बनी ये Netflix Movies सब कुछ बदल देंगी – #4 ने इतिहास रचा था
चलिए, देखते हैं OTT release this week की पूरी लिस्ट और जानते हैं किस दिन, किस प्लेटफॉर्म पर क्या आ रहा है।
Ek Tha Raja – Discovery Channel (7 अगस्त)

अगर आपको भारतीय इतिहास और राजाओं-रानियों की कहानियों में दिलचस्पी है, तो ये 8-पार्ट की डॉक्यू-सीरीज़ मिस न करें। होस्ट आकुल त्रिपाठी, दर्शकों को गढ़वाल से लेकर कश्मीर तक के ऐसे शासकों की कहानियों में ले जाते हैं, जिनकी बहादुरी ने इतिहास की दिशा बदली थी।
Platonic Season 2 – Apple TV+ (7 अगस्त)
हंसी, इमोशन और दोस्ती का तड़का लगाने के लिए, Platonic का दूसरा सीज़न Apple TV पर रिलीज़ हो रहा है। सेठ रोगेन और रोज बर्न की जोड़ी एक बार फिर मिडल-एज क्राइसिस के बीच दोस्ती की उलझनों और मज़ेदार टकरावों से आपको खूब हंसाएगी।
Mickey 17 – JioHotstar (7 अगस्त)

बॉन्ग जून हो के निर्देशन और रॉबर्ट पैटिन्सन के अभिनय से सजी ये Sci-Fi thriller एक ऐसे इंसान की कहानी है जो हर बार मरने के बाद क्लोन बनकर लौट आता है। लेकिन इस बार, जब वह 17वीं बार लौटता है, तो पाता है कि उसका एक और वर्ज़न पहले से मौजूद है, जिससे कहानी और रोमांच भरी हो जाती है।
Love Hurts – JioHotstar (7 अगस्त)
के हुई क्वान की मौजूदगी वाला ये क्राइम-ड्रामा एक पूर्व हिटमैन की कहानी है जो अपनी पुरानी पार्टनर के लौटने के बाद फिर से अपराध की दुनिया में कदम रखता है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब उसका अपना भाई, जो एक बड़ा क्राइम लॉर्ड है, भी उसके पीछे पड़ जाता है।
Stolen: Heist of the Century – Netflix (8 अगस्त)
2003 के एंटवर्प डायमंड हाइस्ट पर आधारित ये डॉक्यूमेंट्री आपको उस समय के सबसे बड़े और असंभव माने जाने वाले चोरी के पीछे की पूरी कहानी बेहद रोमांच के साथ दिखाएगी। इसमें असली जांचकर्ताओं और मुख्य आरोपियों की बातें भी शामिल हैं।
Mayasabha – SonyLIV (8 अगस्त)

तेलुगु पॉलिटिकल ड्रामा Mayasabha 90 के दशक के आंध्र प्रदेश की राजनीति में दो दोस्तों के बीच सत्ता की जंग को दिखाता है। ये कहानी सत्ता, विश्वासघात और दोस्ती के बदलते समीकरणों को काफी गहराई से दर्शाती है।
Arabia Kadali – Prime Video (8 अगस्त)
ये थ्रिलर आंध्र प्रदेश के मछुआरों के एक समूह की कहानी है, जो गलती से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर जाते हैं और विदेशी जेल में फंस जाते हैं। यहाँ उन्हें नए दोस्त भी मिलते हैं, लेकिन घातक दुश्मनों से भी सामना करना पड़ता है।
Salaakar – JioHotstar (8 अगस्त)
सच्ची घटनाओं से प्रेरित ये जासूसी ड्रामा में एक चतुर स्पायमास्टर, अधीर, के इर्द-गिर्द कहानी घूमती है, जिसे अतीत में किए गए एक मिशन के नतीजों का सामना करना पड़ता है। वो मिशन जिसने पाकिस्तान की परमाणु साजिश को नाकाम किया था।
Udaipur Files – थिएटर्स (8 अगस्त)

विजय राज स्टारर ये फिल्म 2022 में दर्जी कन्हैया लाल की हत्या की सच्ची घटना पर आधारित है। विवादों के बाद अब ये फिल्म थिएटर में इस हफ्ते रिलीज़ होने जा रही है।
Andaaz 2 – थिएटर्स (8 अगस्त)
2003 की हिट फिल्म Andaaz का सीक्वल, जिसमें नए कलाकारों के साथ एक संघर्षरत म्यूज़िशियन की लव ट्रायंगल में फंसी कहानी दिखाई जाएगी।
इस हफ्ते का OTT release this week दर्शकों के लिए एक परफेक्ट मिक्स है। इतिहास से लेकर SciFi, पॉलिटिकल ड्रामा से लेकर रियल-लाइफ थ्रिलर तक। इस हफ्ते इतने अलग-अलग जॉनर और बड़े-बड़े स्टारकास्ट के साथ, कई मनोरंजन के विकल्प आपके पास मौजूद होंगे। तो पॉपकॉर्न तैयार रखिए और इस हफ्ते के एंटरटेनमेंट का पूरा मज़ा लीजिए!