OTT releases this week – सितम्बर 2025 का पहला हफ्ता ही एंटरटेनमेंट की भारी डोज़ लेकर आया है। थिएटर्स को छोड़िये, इस हफ्ते घर बैठे क्राइम-थ्रिलर से लेकर रोमांस तक, के-पॉप स्टाइल किलर ड्रामा और डॉक्यू-सीरीज़ तक, हर प्लेटफॉर्म पर कुछ न कुछ नया देखने को मिलेगा। हम यहां आपके लिए एक OTT पर रिलीज़ होने वाले वेब सीरीज़ व फिल्मों की लिस्ट लेकर आये हैं, जिसमें से आप अपने लिए पसंदीदा कंटेंट को चुनकर, पॉपकॉर्न के साथ वीकेंड पर उसका आनंद उठा सकते हैं। (, best web series September 2025, where to watch in India, )
इस हफ्ते OTT पर रिलीज़ होने वाले शो व फिल्में (1–7 सितम्बर 2025)
1. Wednesday: Season 2 — Part 2 (Netflix)

new OTT releases this week की बात करें तो, वेडनेसडे एडम्स (Wednesday Adams) की डार्क और सुपरनैचुरल मिस्ट्री नई ऊँचाइयों पर पहुँच रही है। इस बार चार नए एपिसोड रिलीज़ होंगे, जिनमें और भी रहस्य, थ्रिल और ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। अगर आप सुपरनैचुरल शो पसंद करते हैं और Wednesday का पहला सीज़न आपको पसंद आया था, तो ये सीज़न मिस न करें।
2. Kannappa (Prime Video – Telugu, Tamil, Kannada, Malayalam, Hindi)

मंचू विष्णु का ये भव्य माइथोलॉजिकल शो अब कई भाषाओँ में OTT पर देखने को मिलेगा। इसमें शानदार विज़ुअल्स, ग्रैंड सेट्स तो नज़र आएंगे ही, साथ ही जितने भी कलाकार हैं, वो सब मंजे हुए खिलाड़ी हैं। साउथ के मोहन लाल से लेकर बॉलीवुड के अक्षय कुमार तक, इसका हिस्सा हैं। इसे भी आप 5 सितम्बर से Amazon Prime Video पर देख सकते हैं।
3. A Minecraft Movie (JioHotstar)

लोकप्रिय गेम से प्रेरित यह एडवेंचर-कॉमेडी फिल्म बच्चों और फैमिली बिंज वॉच के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। इसमें कुछ रीयल-वर्ल्ड कैरेक्टर्स एक पोर्टल से गेमिंग यूनिवर्स में पहुँच जाते हैं और वहां रोमांचक सफर शुरू होता है।
4. Inspector Zende (Netflix)

OTT releases this week hindi की सूची में Inspector Zende का इंतज़ार सभी कर रहे हैं। मशहूर पुलिस अफसर मधुकर जेंडे और चार्ल्स सोभराज की गिरफ्तारी से इंस्पायर्ड ये क्राइम-कॉमेडी थ्रिलर है। इसमें मनोज बाजपेयी और जिम सरभ की दमदार जोड़ी एक साथ आ रही है। निर्देशक Chinmay Mandlekar ने इसे मज़ेदार और सस्पेंसफुल टच दिया है।
5. Love Con Revenge (Netflix – Docu-series)

ये डॉक्यू-सीरीज़ रोमांस स्कैम्स पर आधारित है, जिसमें विक्टिम-एडवोकेसी और इन्वेस्टिगेशन का गहरा मिश्रण है। असली कहानियों पर आधारित ये शो ठगी के पीछे छिपे नेटवर्क को उजागर करता है।
6. Aankhon Ki Gustaakhiyan (ZEE5)

विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की ये रोमांटिक ड्रामा फिल्म, रस्किन बॉन्ड की कहानी The Eyes Have It से प्रेरित है। हिमालयन ट्रेन के सफर पर आधारित ये विजुअली इम्पेयर्ड कैरेक्टर्स की खूबसूरत प्रेम-कहानी को दर्शाती है। हालांकि फिल्म ने थिएटर पर बहुत अच्छी सफलता प्राप्त नहीं की, लेकिन अब OTT पर दर्शक इसे कैसा रेस्पॉन्स देते हैं, ये इस हफ्ते पता चल जायेगा।
7. Kammattam (ZEE5 – Malayalam)

एक इन्वेस्टिगेटिव मिस्ट्री-थ्रिलर, जिसमें इंस्पेक्टर एंटोनियो जॉर्ज एक “ऐक्सिडेंट” के पीछे छिपे बड़े अपराध जाल को बेनकाब करता है। मर्डर-मिस्ट्री और थ्रिल पसंद करने वालों के लिए ये एक बढ़िया विकल्प है।
8. Su From So (JioHotstar – Kannada)

राज बी. शेट्टी का ये रूरल कॉमेडी-ड्रामा, जिसमें एक भूतिया ट्विस्ट भी है, थिएट्रिकल हिट रहा था। अब ये 5 सितम्बर को सीधे JioHotstar पर उपलब्ध होने वाला है। लोकल फ्लेवर और ह्यूमर की वजह से ये कन्नड़ दर्शकों के बीच खासा पॉपुलर हुआ है। अब दर्शक इसे OTT पर देख सकते हैं।
9. Rise & Fall (Amazon MX Player – Reality Show)

एक हाई-स्टेक्स रियलिटी गेम शो जिसमें कंटेस्टेंट्स को दो हिस्सों में बाँटा गया है, ‘Rulers’ (लग्ज़री पेंटहाउस में रहने वाले) और ‘Workers’ (बेसमेंट में सर्वाइव करने वाले)। स्ट्रैटेजी और सर्वाइवल की ये जंग एंटरटेनमेंट का तगड़ा डोज़ दे सकती है।
10. Queen Mantis (Netflix – K-Drama)

यह कोरियन थ्रिलर एक कुख्यात महिला सीरियल किलर और उसके डिटेक्टिव बेटे की कहानी है, जो मिलकर एक कॉपीकैट किलर का पीछा करते हैं। हाई-टेंशन, सस्पेंस और K-ड्रामा की इमोशनल इंटेंसिटी इस शो को और दमदार बनाती है।
11. Maalik (Prime Video)

इलाहाबाद के अंडरवर्ल्ड पर आधारित ये क्राइम-ड्रामा फिल्म में Rajkummar Rao और Manushi Chhillar की जोड़ी देखने को मिलेगी। स्टोरी एक युवा की है जो गैंगस्टर से इंस्पायर होकर पावर और रिस्पेक्ट चाहता है, लेकिन अपराध और नैतिकता के बीच फँस जाता है। इसमें Prosenjit Chatterjee, Saurabh Shukla, Saurabh Sachdeva, Anshumaan Pushkar जैसे दिग्गज कलाकार भी हैं, जबकि Huma Qureshi का स्पेशल नंबर देखने को मिलेगा। हालांकि कोई घोषणा नहीं हुई है, लेकिन कई रिपोर्ट्स का दावा है कि ये फिल्म भी 5 सितम्बर को Amazon Prime Video पर रिलीज़ होने वाली है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।