क्या आपने Rajinikanth की Coolie थिएटर में मिस कर दी थी? अगर ऐसा है, तो चिंता मत कीजिए! बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करने के बाद अब ये फिल्म OTT पर आ रही है। एक्शन, सस्पेंस और इमोशन से भरपूर Coolie को आप अपने घर की स्क्रीन पर देख सकेंगे। फिल्म मेकर्स के इसके OTT पर आने की जानकारी शेयर कर दी है। Coolie OTT Release इसी महीने होने वाला है और ये फिल्म जल्दी ही लोगों का मनोरंजन करती नज़र आने वालो है।
ये पढ़ें: OTT releases this week: इस हफ्ते की OTT गाइड (1–7 सितम्बर 2025): क्या देखें, कहाँ देखें
Coolie OTT release date
रजनीकांत के फैंस का इंतज़ार खत्म होने वाला है क्योंकि Coolie OTT release 11 सितंबर 2025 को हो रहा है। ये फिल्म Amazon Prime Video पर उपलब्ध होगी। हालांकि जिनके पास Prime Video का सब्सक्रिप्शन नहीं है, उन्हें इसका Prime सब्सक्रिप्शन खरीदने के बाद ही ये फिल्म देखने को मिलेगी।

Coolie फिम का प्लॉट
कहानी देवा (Rajinikanth) की है, जो कभी कुली हुआ करता था लेकिन अब चेन्नई में एक बोर्डिंग हाउस चलाता है। उसकी ज़िंदगी तब पलट जाती है जब उसके सबसे अच्छे दोस्त की हत्या हो जाती है। सच का पीछा करते-करते देवा की भिड़ंत एक खतरनाक organ trafficking racket (शरीर के अंग का गैर-कानूनी धंधा करने वाला गिरोह) से होती है।
ये पढ़ें: 6 Best Crime Thriller Web Series जिन्हें IMDb पर मिली 9.2 तक की रेटिंग
Coolie की कास्ट
Rajinikanth के साथ इस फिल्म को बड़े पर्दे पर हिट बनाने में Nagarjuna Akkineni, Soubin Shahir, Upendra, Shruti Haasan, Aamir Khan और Pooja Hegde जैसे स्टार्स का भी हाथ है। फिल्म का निर्देशन Lokesh Kanagaraj ने किया है, संगीत Anirudh Ravichander का है और कैमरे का काम Girish Gangadharan ने संभाला है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।