Realme ने कल अपने नए फ्लैगशिप Realme GT 8 Pro को चीन में लॉन्च किया है। ये फोन न सिर्फ पावरफुल Snapdragon 8 Elite Gen 5 Extreme Edition चिपसेट के साथ आया है, बल्कि इसके डिज़ाइन लैंग्वेज की चर्चा भी टेक जगत में काफी हो रह है।
जहां बाकी ब्रांड्स ग्लास बैक और नए रंगों तक सीमित हैं, वहीं Realme ने इस बार डिज़ाइन को पूरी तरह कस्टमाइज़ करने का विकल्प दिया है। हालांकि जब भी कोई बिल्कुल नया क्रांतिकारी डिज़ाइन लेकर आया है, वो ज़्यादा सफल नहीं रहा है, एक फोल्डेबल फोनों के अलावा। ऐसे में देखना ये है कि Realme का ये स्वैपेबल डिज़ाइन कितना पसंद किया जाता है। आइए जानते हैं, आखिर क्या है इस डिज़ाइन की कहानी।

ये पढ़ें: दिवाली और गोवर्धन पूजा 2025 की शुभकामनाएँ: दीपों की रौशनी और प्रकृति का उत्सव
डिज़ाइन – जब फोन बने आपके मूड के हिसाब से
Realme GT 8 Pro design इस साल का शायद सबसे बोल्ड स्टेप है। कंपनी ने इसे दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन बनाया है जिसमें कैमरा मॉड्यूल बदले जाने वाला (interchangeable camera housing) दिया गया है। यानि अब आप अपने फोन की का कैमरा आइलैंड बदल सकते हैं, और हर बार नया लुक पा सकते हैं।
फोन के रियर पैनल में दो Torx screws और मैग्नेटिक अटैचमेंट सिस्टम दिया गया है, जिससे आप सेकंडों में अपनी पसंद की कैमरा आइलैंड फिट कर सकते हैं। Realme खुद कई तरह के डिज़ाइन – चौकोर, गोल और यहां तक कि robot-themed modules इसके लिए बेचेगी।
इस डिज़ाइन को लेकर कंपनी अपने ग्राहकों को एक और मज़ेदार सरप्राइज़ ये देने वाली है कि MakerWorld के साथ मिलकर यूज़र्स को खुद के 3D-printed camera designs बनाने की आज़ादी भी मिलेगी। यानि ये सिर्फ फोन नहीं, एक क्रिएटिविटी दिखाने की जगह भी बनेगी।
Realme ने इस फोन के लिए प्रीमियम क्वालिटी का इस्तेमाल किया है, जिसमें ग्लास फिनिश, मेटल फ्रेम और तीन कलर ऑप्शंस (White, Green, Blue) हैं।
कैमरा भी डिज़ाइन जितना ही शानदार
इस फोन में Ricoh-tuned triple rear camera setup है। इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर (Ricoh GR tones के साथ), 200MP पेरिस्कोप लेंस और 50MP अल्ट्रा वाइड लेंस शामिल हैं। ये सेटअप आपको एक अच्छा फोटोग्राफी एक्सपीरियंस दे सकता है।
ये पढ़ें: तीन बार फोल्ड होने वाला Samsung Galaxy Trifold जल्द करेगा एंट्री, जानें कहां दिखेगी पहली ऑफिशियल झलक
Realme GT 8 Pro स्पेसिफिकेशन
- डिस्प्ले: 6.78-इंच QHD+ AMOLED, 144Hz रिफ्रेश रेट
- प्रोसेसर: Snapdragon 8 Elite Gen 5 Extreme Edition
- रैम और स्टोरेज: 16GB LPDDR5X तक की रैम + 1TB UFS 4.1 स्टोरेज
- बैटरी: 7,000mAh के साथ 120W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट
- सॉफ्टवेयर सपोर्ट: Android 16 आधारित Realme UI 7
- प्रोटेक्शन: IP66 / IP68 / IP69
- कैमरा: 50MP + 200MP + 50MP (Rear), 32MP (Front)
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।































