Realme GT 8 Pro की खबरें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ये फोन एक फ्लैगशिप फोन होगा, जिसकी घोषणा कंपनी कर चुकी है। इस फोन का सबसे तगड़ा फीचर होगा – Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट। लेकिन इसके अलावा इसमें और भी एक अनोखा फीचर है, जिसने सबको चौंका दिया है। अगर आप एक ऐसे स्मार्टफोन का इंतज़ार कर रहे हैं जो सिर्फ स्पेक्स से नहीं बल्कि अपने डिज़ाइन से भी सबको हैरान कर दे, तो Realme GT 8 series आपके लिए परफेक्ट हो सकती है।
Realme ने कन्फर्म किया है कि Realme GT 8 Pro एक बिल्कुल नया swappable camera module design लेकर आएगा, जिसे यूज़र अपनी पसंद के हिसाब से बदल सकेंगे। इसमें तीन डिज़ाइन ऑप्शन होंगे, जिनमें सर्कुलर, रेक्टैंगुलर और रोबोट-इंस्पायर्ड डिज़ाइन शामिल हैं।
ये पढ़ें: Snapdragon 8 Elite Gen 5 phones: आने वाले फ्लैगशिप फोनों की पूरी लिस्ट
Realme GT 8 Pro स्पेसिफिकेशन
Realme GT 8 Pro में Snapdragon 8 Elite Gen 5 chipset और R1 graphics chip मिलेंगे। इनके साथ ये फोन हैवी गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए एक शानदार विकल्प होगा। कंपनी का दावा है कि इस फोन का सॉरी AnTuTu पर 4 मिलियन से ऊपर है। इसमें 2K AMOLED फ्लैट डिस्प्ले, 144Hz रिफ्रेश रेट, और अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। बैटरी की बात करें तो, इसमें 7,000mAh की बैटरी आपको 120W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगी।
सबसे ख़ास फीचर होगा इसका कैमरा, जिसको लेकर कंपनी भी कह रही है कि ऐसा कैमरा आपने पहले नहीं देखा होगा। सबसे पहले तो आप इसे स्वैप कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें 200MP 3x पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो लेंस के साथ ट्रिपल कैमरा यूनिट मिलेगा।

Realme GT 8 (Vanilla Model)
वहीं, स्टैंडर्ड Realme GT 8 भी Geekbench पर नज़र आया है। इसमें भी Snapdragon 8 Elite चिपसेट, Android 16 और 16GB RAM मिलने की उम्मीद है। Geekbench पर इसका सिंगल कोर स्कोर 2,825 पॉइंट्स और मल्टी-कोर स्कोर 8,840 पॉइंट्स होगा।
लॉन्च की बात करें तो, Realme GT 8 और GT 8 Pro चीन में अक्टूबर में लॉन्च होंगे, जबकि भारत में इन्हें नवंबर में लॉन्च किया जा सकता है। कीमत को लेकर उम्मीद है कि ये लगभग ₹59,999 के आसपास हीआएगा, जैसा पिछले साल GT 7 Pro था।
ये पढ़ें: क्या Xiaomi 17 होगा भारत का पहला Snapdragon 8 Elite Gen 5 फोन?

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।