realme ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन realme P4 Power आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है, और इसकी सबसे बड़ी पहचान इसकी बैटरी बन गई है। फोन में 10,001mAh की silicon-carbon Titan बैटरी दी गई है, जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि यह एक बार चार्ज करने पर करीब 2.5 दिन का रेगुलर यूज़, 32.5 घंटे का वीडियो प्लेबैक या फिर 39 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम दे सकती है।
इतनी बड़ी बैटरी के बावजूद realme P4 Power का डिज़ाइन जरूरत से ज़्यादा भारी या मोटा नहीं लगता। फोन की मोटाई करीब 9.08mm है और वजन लगभग 219 ग्राम बताया गया है। इसमें TransView transparent-style बैक डिज़ाइन दिया गया है, जिसमें सर्किट-इंस्पायर्ड डिटेलिंग देखने को मिलती है। यह स्मार्टफोन Trans Silver, Trans Orange और Trans Blue रंगों में आएगा।

चार्जिंग के मामले में भी फोन मज़बूत नज़र आता है। इसमें 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है, साथ ही 27W रिवर्स चार्जिंग और बायपास चार्जिंग फीचर भी मौजूद हैं, जो लंबे गेमिंग सेशन या हेवी यूज़ के दौरान हीट कम करने में मदद करते हैं।
ये पढ़ें: फरवरी 2026 में आने वाले स्मार्टफोन – Upcoming Smartphones in February 2026
realme P4 Power स्पेसिफिकेशन
परफॉर्मेंस के लिए realme P4 Power में MediaTek Dimensity 7400 Ultra चिपसेट दिया गया है, जो 4nm प्रोसेस पर बना है। इसके साथ realme का HyperVision+ AI चिप भी मिलता है। फोन में 6.8-इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट और कंपनी के अनुसार 6,500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है।
कैमरा सेक्शन में फोन में 50MP Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर (OIS के साथ), 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 16MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। ड्यूरेबिलिटी के लिए इसमें IP68 और IP69 रेटिंग भी मिलती है।
सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह फोन Android 16 आधारित realme UI 7 पर चलता है। कंपनी ने इसमें 3 साल के Android अपडेट और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स का वादा किया है। इसके अलावा, चुनिंदा लॉन्च ऑफर्स के तहत 4 साल की बैटरी वारंटी (1500 चार्ज साइकल) भी दी जा रही है।
ये पढ़ें: Nothing Phone 4a Pro को लेकर बढ़ी हलचल, बैटरी और कीमत पर टिकी है पूरी कहानी

realme P4 Power की कीमतें ( realme P4 Power price in India)
भारत में realme P4 Power की कीमत ₹25,999 (8GB + 128GB), ₹27,999 (8GB + 256GB) और ₹30,999 (12GB + 256GB) रखी गई है। बैंक ऑफर के तहत ₹2,000 का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलने पर इसकी शुरुआती कीमत ₹23,999 हो जाती है।
फोन की बिक्री 5 फरवरी 2026, दोपहर 12 बजे से Flipkart, realme की वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर्स पर शुरू होगी।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।
































