Realme P4 Series Price Leak – भारत में स्मार्टफोन मार्केट में Realme लगातार अपनी पकड़ मज़बूत कर रहा है। कुछ ही समय पहले कंपनी ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की कि Realme P4 Series भारत में 20 अगस्त 2025 को लॉन्च होगी। लेकिन अब लॉन्च से एक दिन पहले कंपनी के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर फ्रांसिस वोंग ने बताया कि इसके शुरूआती या बेस मॉडल की कीमत कितनी होने वाली है।
ये पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Ultra पर बंपर डिस्काउंट, अब इतने सस्ते में मिलेगा बेस्ट फ्लैगशिप फोन
कीमत और ऑफर्स (Realme P4 Series Price Leak)
पिछले साल लॉन्च हुए Realme P3 5G की शुरुआती कीमत ₹16,999 थी, लेकिन बैंक ऑफर्स के बाद इसे ₹14,999 में खरीदा जा सकता था। लेकिन इस बार उम्मीद है कि इस बार Realme P4 Series price in India थोड़ी ज़्यादा हो सकती है। ये करीब ₹19,499 तक जा सकती है, लेकिन ऑफर्स के बाद इसकी शुरुआती कीमत ₹17,499 हो सकती है। इस तरह कंपनी इसे यूज़र्स के लिए थोड़ी और किफायती बनाएगी।

Realme P4 सीरीज़ के खास फीचर
लॉन्च से पहले फ्रांसिस वोंग ने इस सीरीज़ की तुलना Moto g96 5G और iQOO Z10R/Vivo T4R से की है। उनका कहना है कि 20,000 रुपये से कम कीमत में Realme P4 5G gaming smartphone ही ऐसा मॉडल होगा जिसमें डेडिकेटेड ग्राफिक्स चिप दी जाएगी। इससे गेमिंग और विज़ुअल क्वॉलिटी दोनों बेहतर होंगी।
फोन में MediaTek Dimensity 7400 Ultra 5G SoC के साथ Pixelworks विजुअल प्रोसेसर भी मिलेगा। डिस्प्ले की बात करें तो, इसमें 6.77 इंच का फुल एचडी+ HyperGlow AMOLED पैनल होगा, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ आएगा।
इस सीरीज़ में 7000mAh की Titan Battery दी गई है, जो BGMI जैसे गेम को 11 घंटे तक चला सकती है। इसमें 80W Ultra Charge सपोर्ट है, जिससे फोन सिर्फ 25 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाएगा।
ये पढ़ें: Infinix HOT 60i 5G भारत में लॉन्च, लेकिन 10,000 से कम में क्या ये iQOO Z10 Lite 5G से बेहतर है?
कुल मिलाकर, Best smartphone under 20000 in India की तलाश करने वाले यूज़र्स के लिए Realme P4 Series एक दमदार विकल्प साबित हो सकती है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।