Jio यूजर्स को नेटवर्क को लेकर काफी समस्या आ रही है। हाल ही में कई यूजर्स द्वारा इसको लेकर कंप्लेंट की है, कि वो कॉल या इंटरनेट के दौरान अच्छी कनेक्टिविटी में प्रधानकी सामना कर रहे हैं, हालांकि, ये परेशानी कुछ ही शहरों में शुरू हुई थी, आगे इस Jio Network Problem के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: Google पर आयी मुसीबत AI Overviews को लेकर शिकायत दर्ज, इन लोगों को होगा फायदा
Jio Network Problem: नहीं लग पा रही कॉल
ये सिलसिला 6 जुलाई, 2025 को रात 8:10 बजे से शुरू हुआ, जब लोगों को कॉल करने में और इंटरनेट चलाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। DownDetector की रिपोर्ट के अनुसार वेबसाइट पर 11,000 से ज्यादा कंप्लेंट दर्ज की गई।
इनमें से 81% यूजर्स को मोबाइल सिग्नल को लेकर समस्या आ रही थी, और 13% यूजर्स द्वारा मोबाइल में इंटरनेट की समस्या को लेकर कंप्लेंट की गई थी। वहीं 6% यूजर्स द्वारा मोबाइल से संबंधित समस्या को लेकर रिपोर्ट की गई है।
ये एक महीने से भी कम समय में तीसरा सबसे बड़ा आउटेज है। इसके पहले 16 जून को करेला में, 29 जून को गुजरात में, और 1 जुलाई को मध्य प्रदेश में यूजर्स को आउटेज का सामना करना पड़ा था।
इन शहरों में हुआ था Jio Outage
Jio Network Problem होने की वजह से अलग अलग शहरों से X पर कई यूजर्स द्वारा इससे संबंधित पोस्ट साझा की जा रही थी। इनमें Mumbai, Delhi, Bengaluru, Hyderabad, Chennai, और Kochi जैसे बड़े शहर शामिल हैं। हालांकि, समस्या को 1 घंटे के अंदर ठीक कर दिया गया था, लेकिन इसका असर Rajasthan और Gujarat के 5G यूजर्स तक पर हुआ था।
ये पढ़ें: OnePlus डिस्काउंट ऑफर्स: इन फोन्स पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, कम कीमत पर खरीदने का अभी है सही मौका
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।