Saiyaara OTT Release Date – साल 2025 की सबसे ज़्यादा चर्चा में रही लव स्टोरी Saiyaara अब आपके मोबाइल और टीवी स्क्रीन पर आने वाली है। जिसने सिनेमाघरों में कपल्स को रुला दिया, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियोज़ बनाए और युवाओं के बीच ट्रेंड बन गई, वही फिल्म अब OTT पर रिलीज़ हो रही है। तो आइये जानते हैं कि कब देख पाएंगे आप?
Netflix पर इस दिन आएगी
यश राज फिल्म्स की इस Bollywood Romantic Movie 2025 के डिजिटल प्रीमियर की जानकारी फिल्म के ही कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा ने इंस्टाग्राम पर दी। उनके अनुसार Saiyaara 12 सितंबर से Netflix पर (Saiyaara Movie on Netflix) स्ट्रीम होगी। फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा ने डेब्यू किया है और उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने फैन्स का दिल जीत लिया।

मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी Saiyaara दो स्ट्रगलिंग म्यूज़िशियन्स और एक महत्वाकांक्षी लड़की की कहानी है, जिसकी लव स्टोरी एक दर्दनाक मोड़ लेती है। पिछले कुछ सालों से जब अच्छी लव स्टोरीज़ की कमी महसूस हो रही थी, इस फिल्म के इमोशनल कनेक्शन और म्यूज़िक ने दर्शकों को थियेटर्स की तरफ काफी आकर्षित किया।
बॉक्स ऑफिस पर Saiyaara 319.71 करोड़ रुपये घरेलू और 541.13 करोड़ रुपये वर्ल्डवाइड कलेक्शन करते हुए 2025 की दूसरी सबसे बड़ी हिट बन गई। इसने आमिर खान की Sitaare Zameen Par, अजय देवगन की Raid 2 और सलमान खान की Sikandar जैसी बड़ी फिल्मों को काफी पीछे छोड़ दिया। अब देखना होगा कि Netflix पर भी ये फिल्म वैसा ही रिकॉर्ड बना पाती है या नहीं।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।