बिना किसी आधिकारिक घोषणा के Samsung Galaxy M05 को आज हमने Amazon लिस्टिंग में देखा है। इस बजट स्मार्टफोन के प्रोडक्ट पेज से इसके स्पेसिफिकेशन और कीमतों का पता चला। इस फ़ोन की तस्वीर के साथ 6.7-इंच की HD+ डिस्प्ले, एक बड़ी 5,000 की बैटरी जैसे फ़ीचर मात्र 9,999 रुपए की कीमत के साथ Amazon पर लिस्टेड हैं। आइये Galaxy M05 की स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।
ये पढ़ें: Mediatek Dimensity 6300 मोबाइल फोनों की सूची – 2024
Galaxy M05 के सभी स्पेसिफिकेशन Amazon लिस्टिंग से लीक हुए

इस लिस्टिंग के अनुसार, Samsung Galaxy M05 में 6.7-इंच की HD+ डिस्प्ले है, जो 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ आयी है। हालांकि इस पेज पर रिफ्रेश रेट की जानकारी नहीं है कि इसमें 90hz रिफ्रेश रेट आएगा और उससे ज़्यादा।
ये हैंडसेट ओक्टा कोर प्रोसेसर पर काम करता है, जिसकी अधिकतकम क्लॉक स्पीड 2.0 GHz है। इसके साथ ही, इसमें 4GB RAM और 64GB की स्टोरेज आएगी। हालांकि उपयोगकर्ता सैमसंग के RAM Plus फ़ीचर के साथ रैम को 8GB तक बढ़ा सकते हैं, वहीँ माइक्रो एसडी स्लॉट के साथ स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाने का विकल्प है।
कैमरा की बात करें तो, Galaxy M05 में एक 50MP (f/1.8) प्राइमरी सेंसर है, और साथ में 2MP का डेप्थ सेंसर भी मौजूद है। वहीँ सेल्फी के लिए इसमें आपको आगे की तरफ 8MP का कैमरा मिलेगा, जो नौच में दिया गया है। फ़ोन में 5,000 mAh की बैटरी है, जो 25W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। इस बजट के अनुसार बैटरी और फ़ास्ट चार्जिंग यहां अच्छी है, क्योंकि 10,000 के बजट में अधिकतर फ़ोन 18W फ़ास्ट चार्जिंग ऑफर करते हैं और सैमसंग यहां उससे बेहतर दे रहा है।
ये पढ़ें: इलेक्ट्रिक SUV गाड़ियाँ जो भारत में उपलब्ध हैं
Galaxy M05 में Android 14 OS है, जिस पर आपको दो नए सॉफ्टवेयर अपडेट और चार सालों तक सिक्योरिटी अपडेट मिलते रहेंगे।
Galaxy M05 Price

ये फ़ोन Amazon पर सिर्फ एक ही स्टोरेज वैरिएंट में 9,999 रुपए की कीमत पर देखा गया है। लेकिन फिलहाल इसमें इंट्रोडक्टरी ऑफर शामिल नहीं है। हो सकता है कि Samsung आधिकारिक घोषणा के साथ इस पर कुछ इंट्रोडक्टरी ऑफर भी दे, जिसके कारण आपको ये थोड़ी और कम कीमत पर मिल सकेगा।
ये पढ़ें : भारत में उपलब्ध क्रूजर बाइकों की कीमतों के साथ पूरी सूची
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।