Samsung के फैंस के लिए एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। कंपनी ने अपने ultra-thin flagship smartphone Galaxy S26 Edge को लॉन्च करने का प्लान रद्द कर दिया है। यानि Galaxy S25 Edge के बाद अब इस “Edge” सीरीज़ का सफर यहीं खत्म होता दिख रहा है। आइये इसका कारण जानते हैं।
Samsung ने क्यों कैंसिल किया Galaxy S26 Edge?
कोरियाई मीडिया रिपोर्ट Newspim के अनुसार, Samsung ने अपने कर्मचारियों को जानकारी दी है कि S26 Edge अब मार्केट में नहीं आएगा, और Galaxy S25 Edge की प्रोडक्शन तभी तक जारी रहेगी जब तक मौजूदा स्टॉक बिक नहीं जाता।
कंपनी ने Galaxy S25 Edge को इस साल बड़े कॉन्फिडेंस के साथ लॉन्च किया था, जिसमें फ्लैगशिप परफॉरमेंस को एक अल्ट्रा स्लिम डिज़ाइन में देने का दावा किया गया था। लेकिन वास्तविकता में बिक्री उम्मीदों से काफी नीचे रही।

Hana Investment & Securities की रिपोर्ट के अनुसार, अगस्त तक Galaxy S25 Edge की सिर्फ 1.31 मिलियन यूनिट्स बिकीं, जबकि Galaxy S25, S25 Plus और S25 Ultra की बिक्री क्रमशः 8.28 मिलियन, 5.05 मिलियन और 12.18 मिलियन यूनिट्स रही।
ये पढ़ें: iQOO 15 इंडिया लॉन्च डेट लीक, ऐसे फीचर जो बना देंगे इसे गेमिंग का बादशाह
अब Galaxy S26 Edge की जगह आएगा S26 Plus
पहले यह माना जा रहा था कि Samsung अपनी अगली फ्लैगशिप सीरीज़ में Edge मॉडल से S26 Plus को रिप्लेस कर देगा। लेकिन अब कंपनी ने S26 Plus का डेवलपमेंट फिर से शुरू कर दिया है, ताकि इसे Galaxy S26 लाइनअप में वापस शामिल किया जा सके।
उम्मीद की जा रही है कि Galaxy S26 Pro, Galaxy S26 Plus और Galaxy S26 Ultra को 2026 की शुरुआत में एक साथ लॉन्च किया जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।