Samsung की अगली फ्लैगशिप Samsung Galaxy S26 सीरीज़ (S26 Pro, S26 Edge और S26 Ultra) की नयी लीक्स ने टेक जगत में हलचल मचा दी है। ऑनलाइन सामने आए डमी यूनिट्स से पता चलता है कि कंपनी इस बार डिज़ाइन में बड़े बदलाव ला रही है। सबसे बड़ी चर्चा इस बात पर है कि क्या वाकई Galaxy S26 सीरीज़ के डिज़ाइन कुछ हद तक नए iPhones से प्रेरणा लेते नज़र आएंगे? आइये जानते हैं।
ये पढ़ें: Samsung Galaxy S25 FE Vs S24 FE: नया Fan Edition कितना बेहतर?

Qi2 वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट
लीक हुई तस्वीरों में इस बार सभी मॉडलों पर Qi2 wireless charging सपोर्ट के संकेत मिल रहे हैं। इसका मतलब है कि Samsung अब मैग्नेटिक चार्जिंग और एक्सेसरीज़ की ओर कदम बढ़ा रही है, जैसे Apple और हाल ही में Google Pixel 10 ने किया है। ये बदलाव पावर यूज़र्स और टेक लवर्स के लिए बड़ी अपडेट है।
ये पढ़ें: OTT releases this week: इस हफ्ते की OTT गाइड (1–7 सितम्बर 2025): क्या देखें, कहाँ देखें
Galaxy S26 Edge पर सबसे ज़्यादा सवाल
इसके अलावा सबसे ज़्यादा चर्चा Galaxy S26 Edge design को लेकर हो रही है। इसमें कैमरा मॉड्यूल और फ्लैश को बाईं ओर शिफ्ट किया गया है, जबकि दाईं ओर खाली जगह नज़र आती है। ये स्टाइल काफी हद तक iPhone 17 Pro leaked design से मिलता-जुलता बताया जा रहा है। यही वजह है कि तकनीकी एक्सपर्ट्स का मानना है कि Samsung शायद Apple से प्रेरणा लेकर ये कदम उठा रही है।
Ultra और Pro मॉडल्स में भी बदलाव
- Galaxy S26 Ultra का साइज़ पहले से बड़ा और कोनों पर ज़्यादा राउंडेड नज़र आ रहा है।
- Galaxy S26 Pro को कॉम्पैक्ट रखा गया है, लेकिन कैमरा सेटअप इसमें भी Ultra मॉडल जैसा ही है, बस कुछ अतिरिक्त लेंस की कमी है।

लॉन्च टाइमलाइन
रिपोर्ट्स के अनुसार, Samsung Galaxy S26 launch date फरवरी 2026 हो सकती है। इस बार ‘Plus’ मॉडल नहीं होगा, बल्कि Pro, Edge और Ultra तीन वेरिएंट सामने आने की सम्भावना है।
कुल मिलाकर, Galaxy S26 Edge का डिज़ाइन देखकर ये सवाल ज़रूर उठता है कि क्या Samsung ने iPhone की राह पकड़ ली है? या फिर ये सिर्फ नयी मार्केटिंग स्ट्रैटेजी है?
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।