अगर आप K.K. Menon के फैन हैं और Special Ops new season का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे, तो ये खबर आपके लिए है। पहले ये सीज़न special ops season 2, 11 जुलाई को रिलीज़ होने वाला था, लेकिन अब ये 18 जुलाई 2025 को रिलीज़ किया जायेगा। लेकिन इस बार जासूसी की ये कहानी और भी ज्यादा रोमांचक और खतरनाक होने वाली है, क्योंकि अब जंग मैदान में नहीं, बल्कि साइबर स्पेस में लड़ी जाएगी।
ये पढ़ें: ₹835 करोड़ की Ramayana के पीछे का मास्टरमाइंड: गैराज से हॉलीवुड तक पहुँचे नमित मल्होत्रा कौन हैं?
क्यों टली Special Ops new season 2 की रिलीज़ डेट?
Special Ops release date के बदले जाने की जानकारी खुद के.के. मेनन ने एक वीडियो के ज़रिए दी है। उन्होंने बताया कि कुछ ऐसे हालात थे जो उनके कंट्रोल में नहीं थे, इसलिए ये फैसला लिया गया। उन्होंने वादा किया है कि इस बार सारे एपिसोड एक साथ रिलीज़ किए जाएंगे, यानि आपको हर एक हफ्ते एक एपिसोड का इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा।

Special Ops new season की कहानी में क्या नया है?
इस बार हिम्मत सिंह (के.के. मेनन) और उनकी टीम का मुकाबला एक ऐसे दुश्मन से है जो नज़र नहीं आता, बल्कि पूरे देश की डिजिटल सुरक्षा के लिए खतरा बन चुका है। ये कहानी साइबर टेररिज़्म और डिजिटल वॉरफेयर के इर्द-गिर्द घूमती है।
भारत के UPI यूज़र्स पर एक ग्लोबल साइबर अटैक होता है, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे में आ जाती है। हिम्मत सिंह कहते हैं, “The country that wins the cyber war, wins it all।” यानि अब जंग सिर्फ बॉर्डर पर नहीं, बल्कि डेटा की दुनिया में भी लड़ी जा रही है।
ये पढ़ें: न घर खरीदो, न करोड़ों लगाओ – इतने लाख में पाओ Dubai Golden Visa हमेशा के लिए
के.के. मेनन का किरदार फिर से लाएगा गहराई
K.K. Menon ने कहा, “हिम्मत सिंह कभी भी ग्लोरी के पीछे नहीं भागा, वो सिर्फ देश की रक्षा करता है। इस बार लड़ाई शांत है, लेकिन पहले से ज्यादा ख़तरनाक।”
“special ops season 2” में पुराने चेहरों के साथ-साथ कुछ नए चेहरे भी दिखाई देंगे। Karan Tacker, Saiyami Kher, Vinay Pathak, Meher Vij, Mujhammil Ibrahim भी अपनी भूमिकाओं में वापसी कर रहे हैं। वहीं प्रकाश राज और ताहिर राज भसीन जैसे कलाकार इस बार की कहानी में नई जान डालने वाले हैं।
किसने बनाई है ये सीरीज?
इस सीरीज को Neeraj Pandey नीरज पांडे ने क्रिएट किया है, जो पहले ‘A Wednesday!’, ‘Khakee: The Bihar Chapter’ और ‘The Freelancer’ जैसी शानदार थ्रिलर सीरीज़ और फिल्मों में अपना टैलेंट दिखा चुके हैं। “special ops new season” में उन्होंने परंपरागत जासूसी के तरीकों के साथ मॉडर्न साइबर थ्रेट्स को मिलाकर एक नया और ताज़ा प्लॉट तैयार किया है।
“special ops new season release date” अब 18 जुलाई 2025 है। ये सीज़न JioStar पर एक साथ सभी एपिसोड्स के साथ स्ट्रीम होगा।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।